facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

भारत में Starlink को मिला सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का लाइसेंस, Airtel-Jio को मिलेगी टक्कर

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि स्टारलिंक को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) से अंतिम मंजूरी मिली है या नहीं।

Last Updated- June 06, 2025 | 10:31 PM IST
Starlink

सरकार ने ईलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं के संचालन के लिए लाइसेंस दे दिया है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी कंपनी ने दो साल पहले लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इसके साथ ही स्टारलिंक अब एयरटेल के निवेश वाली यूटेलसैट वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ सैटकॉम की दौड़ में आधिकारिक तौर पर शामिल हो गई है। वह अब भारत में अपनी सेवाओं के लिए ग्राहक बना सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि स्टारलिंक को भारत में उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए आवश्यक ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (जीएमपीसीएस) सर्विस लाइसेंस दिया गया है। कंपनी को विभाग से 7 मई को आशय पत्र जारी किया गया था और उसके ठीक एक महीने बाद लाइसेंस दिया गया है। कंपनी अब अपनी प्रौद्योगिकी के परीक्षण के उद्देश्य से स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन कर सकती है। आवेदन जमा किए जाने के 15 से 20 दिनों के भीतर उसे परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया जाएगा।

Also Read: RBI की दर कटौती और अच्छे मॉनसून से FMCG और ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि स्टारलिंक को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) से अंतिम मंजूरी मिली है या नहीं। उपग्रह संचार के लिए एमेजॉन की प्रोजेक्ट कुइपर आखिरी बड़ी दावेदार है जिसे सरकार से मंजूरी मिलनी अभी बाकी है।

स्टारलिंक पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद अपने 7,600 से अधिक उपग्रहों के जरिये 125 से अधिक देशों में उपग्रह संचार सेवाएं प्रदान करती है। इन उपग्रहों का संचालन स्पेसएक्स द्वारा किया जाता है जो मस्क के स्वामित्व वाली एक अमेरिकी कंपनी है। अप्रैल में कंपनी को पाकिस्तान के अंतरिक्ष नियामक से अनंतिम पंजीकरण प्राप्त हुए। पाकिस्तान की सरकार ने कहा था स्टारलिंक को सभी मंजूरियां मिल जाएंगी और 2025 के आ​खिर तक सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। मई में बांग्लादेश के संचार अधिकारियों ने भी स्टारलिंक को आवश्यक लाइसेंस ​दिए थे।

भूटान फरवरी में स्टारलिंक कनेक्टिविटी हासिल करने वाला इस उपमहाद्वीप का पहला देश था। अप्रैल में प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने स्टारलिंक के साथ अलग-अलग सौदों की घोषणा की थी। फिलहाल स्टारलिंक का उपग्रह संचार नेटवर्क सबसे बड़ा है। वह विकासशील एवं कम आय वाले देशों में तेजी से अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। इसी क्रम में उसने इस सप्ताह के आरंभ में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में अपनी सेवाएं शुरू की है।

Also Read:मई में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट

जीएमपीसीए लाइसेंस के लिए स्टारलिंक का आवेदन नवंबर 2022 से ही लंबित था। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के स्वामित्व संबंधी खुलासा मानदंडों के अनुपालन में असमर्थता के कारण कंपनी का आवेदन अटका पड़ा था। इसके अलावा स्टारलिंक का सरकार के साथ उन नियमों पर भी गतिरोध दिखा था जिनके तहत अनुरोध किए जाने पर लाइसेंसधारी को सुरक्षा एजेंसियों को कॉल डेटा रिकॉर्ड प्रदान करना होगा और संकट के समय सरकार के निर्देश पर सेवाएं बंद करनी होंगी।

First Published - June 6, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट