facebookmetapixel
Delhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवाल

सोनी में लग गया स्पाइस का तड़का

Last Updated- December 07, 2022 | 8:05 AM IST

स्पाइस कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बेचकर मोटी रकम हासिल करने वाले उद्योगपति बी के मोदी ने आखिरकार मनोरंजन के मैदान में कदम रखने के लिए सोनी पिक्चर्स के साथ समझौता कर ही लिया।


सोनी के पास फिलहाल मल्टी स्क्रीन मीडिया (पहले सोनी एंटरटेनमेंट और सेट इंडिया) के लगभग 61 फीसदी शेयर हैं। मोदी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि मोदी और सोनी मिलकर अगले दो-तीन साल में मल्टी स्क्रीन मीडिया में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस रकम को कंपनी 10 साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार खरीदने में खर्च करेगी।

एक अनुमान के अनुसार इसके लिए कंपनी को लगभग 4,200 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। दरअसल, मोदी के एक बयान के बाद दोनों कंपनियों के बीच अनबन चल रही थी। मोदी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो मल्टी सक्रीन मीडिया में सोनी की हिस्सेदारी भी खरीदना चाहते हैं। यह बात सोनी के प्रबंधन को नागवार गुजरी थी। मोदी पहले ही कंपनी के छोटे शेयरधारकों की हिस्सेदारी खरीद चुके हैं।

सोनी प्रबंधन ने साफ कह दिया था कि किसी भी हालत में सोनी मल्टी स्क्रीन मीडिया में अपनी हिस्सेदारी कम नहीं करेगा। इसके बाद मोदी ने सोनी के साथ समझौता कर लिया था। इस मामेल से जुड़े सूत्रों के अनुसार कंपनी का नाम बदलना है या नहीं इस बात का फैसला सोनी ही करेगा। दरअसल मोदी सोनी का नाम बदलकर सोनी स्पाइस करने की बात कह चुके थे।

हाल ही में मोदी ने स्पाइस कमयुनिकेशंस में अपनी 40.8 फीसदी हिस्सेदारी कुमार मंगलम बिड़ला के आइडिया सेल्यूलर को लगभग 2,500 करोड़ रुपये में बेची हैं। इस डील के होने के बाद ही मोदी ने घोषणा की थी कि वो इस रकम से मल्टी स्क्रीन मीडिया में हिस्सेदारी खरीदेंगे। इस मामले पर मल्टी स्क्रीन मीडिया के मुख्य कार्यकारी कुनाल दास गुप्ता और मोदी दोनों ने ही कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

अभी मोदी एटलस इक्विफिन और ग्रांडवे ग्लोबल होल्डिंग जैसे छोटे शेयरधारकों की हिस्सेदारी खरीद रहे  हैं। इन दोनों कंपनियों के पास लगभग 31.67 फीसदी शेयर हैं। इसके अलावा मोदी इमरजिंग मार्केट ग्रोथ फंड, कैपिटल इंटरनेशनल इमरजिंग मार्केट फंड, द न्यू इकोनॉमी फंड, अमेरिकन फंड्स इंश्योरेंस सीरीज- इंटरनेशनल फंड ऐंड ग्लोबल ग्रोथ फंड से उनकी 7.69 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदने की योजना बना रहे हैं।

First Published - June 30, 2008 | 1:19 AM IST

संबंधित पोस्ट