facebookmetapixel
Delhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवाल

आइडिया के नेटवर्क में बज ही गई स्पाइस की घंटी

Last Updated- December 07, 2022 | 7:43 AM IST

आदित्य बिड़ला समूह की दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने स्पाइस कम्युनिकेशंस में 40.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक बोर्ड ने एमकार्पग्लोबल कम्युनिकेशंस से शेयरों की खरीद समझौता करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत आइडिया 77.30 रुपये प्रति शेयर की दर पर 28,14,89,350 शेयरों की खरीद करेगी।

इसके अलावा, कंपनी स्पाइस को गैर-प्रतिस्पर्धी शुल्क के तौर पर करीब 544 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।  सौदे के ढांचे के मुताबिक आइडिया, टेलीकॉम मलेशिया को 156.96 रुपये प्रति शेयर की दर पर 46,47,34,670 शेयरों का तरजीही आबंटन भी करेगी।

आइडिया का यह भी कहना है कि कंपनी शेयरों की अदला-बदली के जरिए स्पाइस का विलय करेगी। इसके तहत स्पाइस के शेयरधारकों को 100 शेयरों के बदले आइडिया के 49 शेयर मिलेंगे। सूत्रों का कहना है कि आइडिया 1,000 करोड़ रुपये में स्पाइस में और 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टेलीकॉम मलेशिया सहित अन्य शेयरधारकों के समक्ष खुली पेशकश करेगी।

इस डील के होने से आइडिया सेल्यूलर कंपनी को पंजाब और कर्नाटक में अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी। देश के कुल मोबाइल फोन बाजार में इन दोनों राज्यों की हिस्सेदारी 11 फीसदी है।

सौदे का ‘आइडिया’

आइडिया खरीदेगी स्पाइस के 40.8 फीसदी शेयर
प्रति शेयर का मूल्य होगा 77.30 रुपये
विलय के लिए शेयरों की अदला-बदली की योजना
स्पाइस के 100 शेयरों के बदले आइडिया के मिलेंगे 49 शेयर

First Published - June 26, 2008 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट