facebookmetapixel
आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!

आइडिया के नेटवर्क में बज ही गई स्पाइस की घंटी

Last Updated- December 07, 2022 | 7:43 AM IST

आदित्य बिड़ला समूह की दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने स्पाइस कम्युनिकेशंस में 40.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक बोर्ड ने एमकार्पग्लोबल कम्युनिकेशंस से शेयरों की खरीद समझौता करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत आइडिया 77.30 रुपये प्रति शेयर की दर पर 28,14,89,350 शेयरों की खरीद करेगी।

इसके अलावा, कंपनी स्पाइस को गैर-प्रतिस्पर्धी शुल्क के तौर पर करीब 544 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।  सौदे के ढांचे के मुताबिक आइडिया, टेलीकॉम मलेशिया को 156.96 रुपये प्रति शेयर की दर पर 46,47,34,670 शेयरों का तरजीही आबंटन भी करेगी।

आइडिया का यह भी कहना है कि कंपनी शेयरों की अदला-बदली के जरिए स्पाइस का विलय करेगी। इसके तहत स्पाइस के शेयरधारकों को 100 शेयरों के बदले आइडिया के 49 शेयर मिलेंगे। सूत्रों का कहना है कि आइडिया 1,000 करोड़ रुपये में स्पाइस में और 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टेलीकॉम मलेशिया सहित अन्य शेयरधारकों के समक्ष खुली पेशकश करेगी।

इस डील के होने से आइडिया सेल्यूलर कंपनी को पंजाब और कर्नाटक में अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी। देश के कुल मोबाइल फोन बाजार में इन दोनों राज्यों की हिस्सेदारी 11 फीसदी है।

सौदे का ‘आइडिया’

आइडिया खरीदेगी स्पाइस के 40.8 फीसदी शेयर
प्रति शेयर का मूल्य होगा 77.30 रुपये
विलय के लिए शेयरों की अदला-बदली की योजना
स्पाइस के 100 शेयरों के बदले आइडिया के मिलेंगे 49 शेयर

First Published - June 26, 2008 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट