facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

सोनाटा सॉफ्टवेयर की नजर यूरोपीय बाजार पर

Sonata Software के कुल राजस्व में यूरोप का योगदान करीब 30 प्रतिशत रहता है जबकि अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है।

Last Updated- February 18, 2024 | 11:53 PM IST
सोनाटा सॉफ्टवेयर की नजर यूरोपीय बाजार पर, IT services firm Sonata Software bets on European market to drive growth

मझोले आकार की आईटी सेवा कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर कारोबार वृद्धि के लिए यूरोपीय बाजार पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी के कुल राजस्व में यूरोप का योगदान करीब 30 प्रतिशत रहता है जबकि अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है जिसका उसके राजस्व में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान होता है। 

सोनाटा सॉफ्टवेयर के मुख्य राजस्व अधिकारी एंथनी लैंग ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हम अपने यूरोपीय कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। यूरोप में हमें अपने टेल्को और विनिर्माण कारोबार में खासा इजाफा दिख रहा है।’

टेल्को, जो प्रौद्योगिकी, मीडिया और दूरसंचार (टीएमटी) कार्यक्षेत्रों का हिस्सा है, ने कंपनी के राजस्व में 31 प्रतिशत का योगदान किया है जबकि खुदरा और विनिर्माण ने दिसंबर तिमाही के राजस्व में 34 प्रतिशत का योगदान दिया है। 

लैंग ने कहा कि बेंगलूरु की इस आईटी कंपनी की वृद्धि कुछेक कारकों से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि एक तरफ ग्राहक डेटा और एप्लिकेशन आधुनिकीकरण के जरिये जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जेनएआई) के साथ बेहतर अनुभव के माध्यम से राजस्व बढ़ा रहे हैं, दूसरी तरफ हम ग्राहकों को कम खर्च में अधिक काम करने तथा आधुनिकीकरण के जरिये दक्षता बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं।

अपनी विकास रणनीति के तहत कंपनी ने ग्राहकों के करीब रहने के लिए तट के निकट डिलिवरी केंद्र बनाए हैं। लैंग ने कहा कि अमेरिका के लिए हमारे पास मेक्सिको है, यूरोप के लिए हमारे पास आयरलैंड, पोलैंड और मिस्र हैं। एशिया के लिए हमारा प्रमुख स्थल भारत के साथ ही मलेशिया भी है। 

दिसंबर तिमाही के दौरान 696.8 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने वाली सोनाटा का अंतरराष्ट्रीय या आईटी सेवा कारोबार अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्डिक्स और उत्तरी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया तथा भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में परिचालित होता है।

First Published - February 18, 2024 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट