मझोले आकार की आईटी सेवा कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर कारोबार वृद्धि के लिए यूरोपीय बाजार पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी के कुल राजस्व में यूरोप का योगदान करीब 30 प्रतिशत रहता है जबकि अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है जिसका उसके राजस्व में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान होता है।
सोनाटा सॉफ्टवेयर के मुख्य राजस्व अधिकारी एंथनी लैंग ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हम अपने यूरोपीय कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। यूरोप में हमें अपने टेल्को और विनिर्माण कारोबार में खासा इजाफा दिख रहा है।’
टेल्को, जो प्रौद्योगिकी, मीडिया और दूरसंचार (टीएमटी) कार्यक्षेत्रों का हिस्सा है, ने कंपनी के राजस्व में 31 प्रतिशत का योगदान किया है जबकि खुदरा और विनिर्माण ने दिसंबर तिमाही के राजस्व में 34 प्रतिशत का योगदान दिया है।
लैंग ने कहा कि बेंगलूरु की इस आईटी कंपनी की वृद्धि कुछेक कारकों से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि एक तरफ ग्राहक डेटा और एप्लिकेशन आधुनिकीकरण के जरिये जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जेनएआई) के साथ बेहतर अनुभव के माध्यम से राजस्व बढ़ा रहे हैं, दूसरी तरफ हम ग्राहकों को कम खर्च में अधिक काम करने तथा आधुनिकीकरण के जरिये दक्षता बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं।
अपनी विकास रणनीति के तहत कंपनी ने ग्राहकों के करीब रहने के लिए तट के निकट डिलिवरी केंद्र बनाए हैं। लैंग ने कहा कि अमेरिका के लिए हमारे पास मेक्सिको है, यूरोप के लिए हमारे पास आयरलैंड, पोलैंड और मिस्र हैं। एशिया के लिए हमारा प्रमुख स्थल भारत के साथ ही मलेशिया भी है।
दिसंबर तिमाही के दौरान 696.8 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने वाली सोनाटा का अंतरराष्ट्रीय या आईटी सेवा कारोबार अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्डिक्स और उत्तरी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया तथा भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में परिचालित होता है।