कंपनियां

SoftBank ने Paytm में अपनी 2% हिस्सेदारी बेच दी, अब स्वामित्व 5.06% रह गया

Paytm में SoftBank का कुल स्वामित्व फरवरी 2023 में 13.24% से घटकर 5.06% हो गया है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 24, 2024 | 8:56 PM IST

जापानी निवेशक SoftBank ने हाल ही में ओपन मार्केट में बिक्री के माध्यम से Paytm की पैरेंट कंपनी, One97 कम्युनिकेशंस में अपनी 2% हिस्सेदारी बेच दी। इससे Paytm में SoftBank का कुल स्वामित्व फरवरी 2023 में 13.24% से घटकर 5.06% हो गया है। इस 2% हिस्सेदारी की बिक्री से SoftBank को लगभग 950 करोड़ रुपये मिले हैं।

SVF इंडिया होल्डिंग्स ने जमकर की बिकवाली 

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 19 दिसंबर, 2023 और 20 जनवरी, 2024 के बीच, SVF इंडिया होल्डिंग्स (Cayman) लिमिटेड ने One97 कम्युनिकेशंस के 12,706,807 शेयर बेचे। 20 जनवरी को उन्होंने सेबी के नियमों के मुताबिक तय 2% से ज्यादा की बिक्री की। SVF इंडिया होल्डिंग्स SoftBank की ही इकाई है।

दिसंबर 2023 तक, विदेशी निवेशकों के पास Paytm का 63.72% हिस्सा था, जो पिछली तिमाही में 60.92% था। घरेलू निवेशकों ने भी अपना स्वामित्व दूसरी तिमाही में 4.06% से बढ़ाकर तीसरी तिमाही में 6.06% कर दिया।

बढ़ा Paytm  का कुल घाटा 

FY24 की तीसरी तिमाही में, Paytm का कुल घाटा पिछले साल की समान अवधि के 392 करोड़ रुपये से बढ़कर 221.7 करोड़ रुपये हो गया और पिछली तिमाही के 291.7 करोड़ रुपये से कम हो गया।

इसके ऑपरेशन से रेवेन्यू साल-दर-साल 38.2% बढ़कर 2,859.5 करोड़ रुपये हो गया। Q3FY24 में Paytm का पेमेंट सर्विस रेवेन्यू पिछली तिमाही से 13.5% बढ़कर 1,730 करोड़ रुपये हो गया, जिसका श्रेय हायर ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू और (GMV) सब्सक्रिप्शन से हुई आय को जाता है। Q3FY23 की तुलना में, पेमेंट सर्विस का रेवेन्यू 45% बढ़ गया, और पेमेंट प्रॉफिट 63% बढ़कर 748 करोड़ रुपये हो गया।

First Published : January 24, 2024 | 8:56 PM IST