facebookmetapixel
कनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धता

छोटे शहरों, कस्बों ने जमा दी Meesho की त्योहारी सेल; 3 करोड़ ऐप किए गए डाउनलोड, लाखों नए ग्राहक जुड़े

Meesho Mega Blockbuster Sale 2024: प्लेटफॉर्म पर 145 करोड़ ग्राहक पहुंचे और उनमें से करीब 45 फीसदी खरीदार देश के कस्बाई इलाकों से थे।

Last Updated- October 07, 2024 | 9:51 PM IST
Meesho

मीशो ने इस साल अपनी त्योहारी सीजन सेल के दौरान मांग में वृद्धि दर्ज की है। ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा कि इस साल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चली उसकी प्रमुख ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 2024’ के दौरान ऑर्डर में पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के 3 करोड़ से अधिक ऐप डाउनलोड किए गए।

प्लेटफॉर्म पर 145 करोड़ ग्राहक पहुंचे और उनमें से करीब 45 फीसदी खरीदार देश के कस्बाई इलाकों से थे। सेल के दौरान कंपनी पश्चिम बंगाल के राणाघाट, केरल के नय्याट्टिनकरा, उत्तर प्रदेश के भदोही, तेलंगाना के संगारेड्डी, असम के शिवसागर, बिहार के जयनगर और उत्तराखंड के नौगढ़ जैसे दूर-दराज के इलाकों के साथ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरु जैसे महानगरों तक के ग्राहकों तक पहुंची। इसके अलावा जैसे-जैसे ग्राहक डिजिटल खरीदारी को अपना रहे हैं प्रीपेड ऑर्डर में उल्लेखनीय 117 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। यह मझोले शहरों और उसके बाद के इलाकों में डिजिटल भुगतान के प्रति ग्राहकों की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

मीशो के महाप्रबंधक (यूजर ग्रोथ) मिलन पर्टानी ने कहा, ‘करीब 3 करोड़ ऐप डाउनलोड और ई-कॉमर्स के नए उपयोगकर्ताओं में 45 फीसदी वृद्धि के साथ हम देश भर के लाखों लोगों के लिए ई-कॉमर्स को सुलभ और किफायती बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को लगातार मजबूत कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोग भी ऑनलाइन खरीदारी का अनुभव ले सकें।’

इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों ने सेल्फ केयर और होम इंप्रूवमेंट की खरीदारी अधिक की, जिससे मीशो की सभी श्रेणियों की वृद्धि हुई। एक साल पहले के मुकाबले होम ऐंड किचन श्रेणी में 105 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर की 60 फीसदी और किड्स ऐंड बेबी इशेंसियल्स में 75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। ग्राहकों ने कुर्ती, मोबाइल कवर और आर्टिफिशल प्लांट जैसे लोकप्रिय सामान की भी खूब खरीदारी की।

ब्रांड उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ मीशो मॉल के ऑर्डर में भी दोगुना वृद्धि दर्ज की गई। यह मझोले शहरों और उसके बाद के इलाके के ग्राहकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता दर्शाता है। मार्स जैसे ब्रांड ने 4 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की जबकि डेनवर की वृद्धि दोगुना से अधिक रही। ममाअर्थ की वृद्धि दोगुना से ज्यादा रही है और बेलाविटा ने अपने ऑर्डर को दोगुना किया तथा स्विस ब्यूटी की वृद्धि 1.8 गुना रही।

मीशो की मेगा ब्लॉकबस्टर सेल ने विक्रेताओं को ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने और अपना कारोबार बढ़ाने का भी मौका दिया। इस साल सेल के दौरान करीब 4 लाख विक्रेता लखपति बन गए। मीशो ने कहा कि मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के दौरान 25 हजार से अधिक विक्रेताओं ने सामान्य कारोबारी प्रदर्शन के मुकाबले अपने राजस्व को दोगुना कर सफलता हासिल की है।

रेडसीयर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के एक विश्लेषण के मुताबिक, भारत के त्योहारी सीजन से देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र को काफी बढ़त मिलती है। इसमें सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) में बिक्री 1 लाख से 1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। हालिया विश्लेषण में एक साल पहले के मुकाबले 20 फीसदी वृद्धि की उम्मीद जताई गई है, जो उच्च मांग और प्रीमियमीकरणसे प्रेरित है।

ई-कॉमर्स फर्म मिंत्रा भी बिग फैशन फेस्टिवल चला रही है। अर्ली एक्सेस और पहले दिन 12 करोड़ ग्राहकों के साथ मिंत्रा के ग्राहकों ने सबसे ज्यादा फैशन और उभरती श्रेणियों में खरीदारी की। सेल के शुरू होते ही मिंत्रा ने बिजनेस-ऐज-यूजुअल (बीएयू) के 15 गुना नए उपयोगकर्ताओं को मंच पर शामिल होते देखा। सेल के शुरुआती घंटे में ही पिछले साल के मुकाबले हर मिनट होने वाले ऑर्डर में दोगुना वृद्धि दर्ज की गई।

ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर इस साल उसके सेल कार्यक्रम बिग बिलियन डेज (बीबीडी) के अर्ली एक्सेस और पहले दिन 33 करोड़ ग्राहक पहुंचे थे। बीबीडी इस साल 27 सितंबर से शुरू हुआ और फ्लिपकार्ट वीआईपी एवं प्लस ग्राहकों के लिए 26 सितंबर को अर्ली एक्सेस की शुरुआत हुई थी।

27 सितंबर से शुरू होकर महीने भर चलने वाले एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (एजीआईएफ) के बारे में कंपनी ने कहा कि इस साल एजीआईएफ अब तक का सबसे बेहतरीन रहा है। इसमें करीब 11 करोड़ ग्राहक पहुंचे और 8 हजार से अधिक विक्रेताओं की बिक्री 1 लाख रुपये से अधिक रही।

First Published - October 7, 2024 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट