रेजरपे से छोटे कारोबारियों को मिलेगा कर्ज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:31 AM IST

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी रेजरपे ने भारत के वित्तीय सेवा बाजार में अपनी गहरी पैठ बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। टाइगर ग्लोबल और सिकोया के निवेश वाली इस फर्म ने छोटे कारोबारियों के लिए नई ऋण सेवा की शुरुआत की है। इसके तहत कंपनी उन छोटेमोटे कारोबारियों को ऋण उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करेगी जो आसान एवं लचीले ऋण के लिए विभिन्न विकल्प तलाश रहे हैं। इससे उन्हें नरंतर नकदी प्रवाह को बनाए रखने और उपयुक्त समय-सीमा के साथ उधार पर ब्याज चुकाने में मदद मिलेगी।
रेजरपे ने कारोबारियों के लिए रेहन मुक्त उधारी सेवा शुरू की है जिसे ‘कैश एडवांस’ नाम दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि कैश एडवांस के साथ एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम) अपने कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए रेजरपे डैशबोर्ड के जरिये 10 सेकेंड के भीतर 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक की उधारी ले सकते हैं। यह उनके द्वारा लिए गए ऋण के ट्रैक रिकॉर्ड पर निर्भर करेगा। कंपनी ने इस साल के अंत तक कुल करीब 100 करोड़ रुपये के ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक व्यवधान से न केवल एमएसएमई के राजस्व को झटका लगा है बल्कि उनके जीवित रहने की उम्मीदों को भी बिगाड़ दिया है। इस नई पहल से छोटे कारोबारियों के नकदी प्रवाह में सुधार होगा।
रेजरपे के सह-संस्थापक एवं सीटीओ शशांक कुमार ने कहा, ‘नकदी प्रवाह पर अभूतपूर्व दबाव के कारण तमाम कारोबारियों को पर्याप्त रकम न होने के कारण महीने नहीं तो कम से कम कई सप्ताहों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।’

First Published : September 7, 2020 | 11:47 PM IST