facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

Skoda को अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV से उम्मीद, Volkswagen के बाजार पर नजर

Skoda compact SUV India launch: Skoda Auto India का इरादा साल 2026 तक भारत में सालाना 1,00,000 गाड़ियों की बिक्री करने का है।

Last Updated- February 27, 2024 | 11:08 PM IST
Skoda के लिए यूरोप के बाहर भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजार : CEO Klaus Zellmer, India is the most important market outside Europe for Skoda: CEO Klaus Zellmer

स्कोडा ऑटो इंडिया का इरादा साल 2026 तक भारत में सालाना 1,00,000 गाड़ियों की बिक्री करने का है। इसके लिए कंपनी साल 2025 की पहली छमाही तक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) श्रेणी में नई कार लाने वाली है। यूरोप की इस प्रमुख कार कंपनी की नजर साल 2030 तक भारतीय यात्री वाहन बाजार में फोक्सवैगन परिवार के ब्रांडों की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर है।

स्कोडा इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 48,000 गाड़ियों का उत्पादन किया था। कंपनी के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा कि भारत में निर्मित यह कार मारुति ब्रेजा, ह्युंडै वेन्यू और किया सोनेट से टक्कर लेगी तथा इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। स्कोडा इस कार को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आसियान जैसे देशों के राइट-हैंड-ड्राइव बाजारों में भी निर्यात करेगी।

बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जनेबा ने कहा कि पिछले साल कुल बाजार (यात्री वाहन बाजार) में कॉम्पैक्ट एसयूवी की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत थी और इसलिए स्कोडा इस श्रेणी से चूक नहीं सकती।

जनेबा ने कहा ‘हमारी नजर संख्या पर है और इसलिए हमारा मूल्य निर्धारण प्रतिस्पर्धी होगा। इस कार की प्रतिस्पर्धी ब्रेजा, वेन्यू और सोनेट हैं और हम अपनी कार की कीमत प्रतिस्पर्धी रखेंगे।’ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भारत में स्कोडा की बाजार संभावना काफी बढ़ जाएगी।

जनेबा ने कहा कि फिलहाल हमारा बाजार (कुल यात्री वाहन बाजार का) 27 प्रतिशत या उससे कम है और इस कार के जुड़ने से यह कम से कम 50 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़ जाएगा। इसलिए हम भारत में सभी नए कार खरीदारों में से 80 प्रतिशत हासिल करने में सक्षम होंगे।

आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे विशेष रूप से भारत के लिए विकसित किया गया है। कुशक और यह सब-कॉम्पैक्ट सैडान यही प्लेटफॉर्म साझा करती हैं। जनेबा ने कहा कि इस कार का व्हील-बेस कुछ छोटा होगा और इसमें प्रतिस्पर्धी कारों की तुलना में अंदर ज्यादा जगह होगी।

First Published - February 27, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट