भारत में सूचीबद्ध सीमेंस लिमिटेड ने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत अक्टूबर-दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने समेकित शुद्ध लाभ में 22 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। अपने प्रेस बयान में कंपनी ने कहा कि ऊर्जा कारोबार को अलग करने की उसकी योजना पटरी पर है।
अगर ऊर्जा कारोबार के मुनाफे को छोड़ दिया जाए तो समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के दौरान लाभ में गिरावट आई है। समीक्षाधीन तिमाही में सीमेंस ने 614 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया जो एक साल पहले के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्यादा रहा।
अलबत्ता परिचालन से राजस्व 3 प्रतिशत घटकर 3,587 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही आधार पर सीमेंस का समेकित शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत और राजस्व 20 प्रतिशत घट गया।