facebookmetapixel
फुल एंड फाइनल सेटलमेंट और लीव इनकैशमेंट अब नई तरह से मिलेगा! नए लेबर कोड में बड़ा बदलावSIR Form: क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है? 2003 की लिस्ट से ऐसे फटाफट करें जांचApple Store अब नोएडा में भी, चेक करें कब और कहां खुलेगा आउटलेटUS में 19 देशों के ग्रीन कार्ड की होगी तुरंत समीक्षा, DC में नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप प्रशासन का आदेशMeesho IPO: ₹105-111 के बीच तय हुआ प्राइस बैंड; जानें GMP, ऑफर फॉर सेल और अन्य अहम जानकारीGold-Silver Price Today: सोने के भाव ने छुआ ₹1,26,000 का स्तर, चांदी भी हुई महंगीHotel Sector: Q2 कमजोर रहा, ब्रोकरेज ने बताया- अब किस होटल स्टॉक में मिल सकता है बड़ा रिटर्न3-4 हफ्ते के लिए शेयरखान ने चुने ये 5 दमदार शेयर, चेक करें TGT, SL60 गुना बढ़े BFSI मार्केट में बैंकों की पकड़ क्यों ढीली पड़ी? मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में जवाब1 अप्रैल से पहले चारों नए श्रम कोड के नियम बन जाएंगे: श्रम सचिव

नवंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 4% बढ़ी, देश में बिकीं 3.47 लाख गाड़ियां, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की सेल में गिरावट

सियाम ने एक बयान में कहा कि नवंबर में कुल तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी सालाना आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 59,350 इकाई रही।

Last Updated- December 13, 2024 | 5:33 PM IST
SIAM
Representative Image

त्योहारों के बाद भी मांग मजबूत रहने से नवंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम के शुक्रवार को नवंबर के बिक्री आंकड़े जारी किए। एक साल पहले की समान अवधि में वाहन विनिर्माताओं ने 3,33,833 यात्री वाहनों की आपूर्ति की थी।

बिक्री आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी का यात्री वाहनों की थोक बिक्री में दबदबा कायम रहा और उसने अकेले 1,41,312 वाहनों की आपूर्ति की। यह नवंबर, 2023 में बिके 1,34,158 वाहनों पांच प्रतिशत अधिक है।

हालांकि हुंदै मोटर इंडिया की थोक बिक्री घटकर 48,246 इकाई रह गई। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 49,451 वाहनों की बिक्री की थी। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 46,222 इकाई हो गई जो पिछले साल नवंबर में 39,981 इकाई थी।

हालांकि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने 16,23,399 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,04,749 इकाई रही। स्कूटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,68,580 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 7.5 प्रतिशत घटकर 9,90,246 इकाई रह गई।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने एक बयान में कहा कि नवंबर में कुल तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी सालाना आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 59,350 इकाई रही।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “अक्टूबर में त्योहारों के दौरान देखी गई मांग की रफ्तार नवंबर में भी कायम रही। हालांकि दोपहिया और तिपहिया वाहनों के खंड में पिछले महीने मामूली गिरावट देखी गई।” उन्होंने कहा कि यात्री वाहनों ने नवंबर के महीने की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री भी नवंबर के माह में पहली बार 16 लाख इकाई से अधिक रही।

First Published - December 13, 2024 | 3:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट