facebookmetapixel
धान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाई

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को सितंबर तिमाही में 23 करोड़ रुपये का मुनाफा

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 50 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 70 करोड़ रुपये था।

Last Updated- November 08, 2024 | 7:56 PM IST
Cognizant Q2 Results

Shriram Life Q2 Results: श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SLIC) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23 करोड़ रुपये रहा है।

एसएलआईसी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 96 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 2.83 लाख व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियां बेची हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने 1.44 लाख पॉलिसियां बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 50 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 70 करोड़ रुपये था।

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कैस्परस जे एच क्रॉमहौट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दूसरी छमाही को देखते हुए, हम इस विस्तार को जारी रखने के साथ-साथ सभी भौगोलिक क्षेत्रों में अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम सभी के लिए सुलभ और प्रासंगिक बीमा विकल्प प्रदान करें।”

कंपनी ने शुक्रवार को यहां कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का नई पॉलिसियों की बिक्री से प्रीमियम 19 प्रतिशत बढ़कर 715 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 603 करोड़ रुपये था।

श्रीराम समूह और दक्षिण अफ्रीका के सनलाम समूह के संयुक्त उद्यम (जेवी) एसएलआईसी के पास चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में प्रबंधन के तहत संपत्तियां (AUM) 21 प्रतिशत बढ़कर 12,310 करोड़ रुपये रहीं, जो पिछले साल सितंबर के अंत में 10,146 करोड़ रुपये थीं।

First Published - November 8, 2024 | 7:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट