facebookmetapixel
Budget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासा

एलआईसी के लिए छांटे निवेशक

Last Updated- December 11, 2022 | 7:56 PM IST

केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 50 से 60 एंकर निवेशक छांटे हैं। इनमें ब्लैकरॉक, सैंड कैपिटल, फिडेलिटी, स्टैंडर्ड लाइफ, जेपी मॉर्गन आदि शामिल हैं। सरकार जल्द ही आईपीओ के लिए एंकर बुक को अंतिम रूप देगी।
एंकर निवेशकों की प्रतिक्रिया से एलआईसी के शेयरों की कीमत तय करने में मदद मिलेगी। देश की सबसे बड़े बीमाकर्ता एलआईसी का मूल्यांकन करीब 7 लाख करोड़ रुपये किया गया है। ऐसे में इसके भारी-भरकम आईपीओ के लिए काफी संख्या में निवेशकों को भागीदारी करने का मौका मिलेगा।
एक अधिकारी ने कहा, ‘केंद्र और आईपीओ का प्रबंधन देखने वाली फर्मों ने निवेशकों के साथ मूल्यांकन का दायरा साझा किया था, लेकिन भू-राजनीतिक तनाव के कारण बाजार की परिस्थितियां बदलने से इसका मूल्यांकन उम्मीद से कम है।’ उन्होंने कहा कि एलआईसी के मूल्यांकन पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। सरकार संस्थागत निवेशकों के लिए आईपीओ को आकर्षक बनाने के मकसद से निवेशकों से प्रतिक्रिया ले रही है। अधिकारी ने बताया कि मर्चेंट बैंकरों के परामर्श से सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति ने जो निवेशक छांटे हैं, उनसे निवेश के वायदे की चि_ियां ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन निवेशकों को छांटे जाने के बाद भी निवेश से बाहर रहने वालों की दर 25 फीसदी रह सकती है। एक अधिकारी ने कहा कि एंकर निवेशकों के नाम जल्द ही तय कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पात्र संस्थागत खरीदार कोटे की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जाएगा।
निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के आकलन के आधार पर सरकार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आगे दस्तावेज जमा कराने और निर्गम की घोषणा के लिए 10 दिन की मोहलत चाहिए होगी।
निवेशकों के आधार को व्यापक बनाने और बाजार नियामक के दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए केंद्र सरकार आईपीओ के जरिये बेचे जाने वाले शेयरों की संख्या बढ़ाएगी। पहले आईपीओ के जरिये 3.16 करोड़ शेयरों की बिक्री की घोषणा की गई थी। सरकार के पास एलआईसी में 7.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने का विकल्प है, लेकिन इतनी हिस्सेदारी की बिक्री की संभावना कम ही है और उसे पहले घोषित शेयरों से करीब 0.5 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी का विनिवेश करना पड़ सकता है। केंद्र अप्रैल में एलआईसी का आईपीओ लाने की संभावना तलाश रही है क्योंकि मामला 12 मई के बाद तक टला तो सरकार और एलआईसी को सेबी के पास नए सिरे से आवेदन करना होगा। अधिकारियों ने शीर्ष मंत्रियों के समूह को अप्रैल के मध्य या अंत तक आईपीओ सूचीबद्घ कराने का सुझाव दिया है।

First Published - April 13, 2022 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट