facebookmetapixel
Budget 2026: बजट से पहले रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर ?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’500% टैरिफ का अल्टीमेटम! ट्रंप ने भारत को सीधे निशाने पर लियाAmagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिश

जून में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के पंजीकरण में दिखी तेज गिरावट

उद्योग का अनुमान है कि दामों में तेज वृद्धि से वित्त वर्ष 24 में कुल बिक्री पर असर पड़ेगा, जो 10 से 12 लाख के बीच रह सकती है।

Last Updated- June 30, 2023 | 10:27 PM IST
kinetic green
BS

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण जून में सभी कंपनियों के मामले में तेजी से गिरकर 42,124 रह गया है, जो मई में 1,01,140 के रिकॉर्ड पंजीकरण का मात्र 40 प्रतिशत है। पिछले महीने कंपनियों ने 1 जून से पहले अपना स्टॉक खत्म करने के लिए आक्रामक तरीके से कदम उठाया था, जब उन्हें सरकार की फास्टर एडॉप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड ऐंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम 2) योजना सब्सिडी में कमी की भरपाई के लिए कीमतें बढ़ानी पड़ी थीं।

उद्योग का अनुमान है कि दामों में तेज वृद्धि से वित्त वर्ष 24 में कुल बिक्री पर असर पड़ेगा, जो 10 से 12 लाख के बीच रह सकती है। यह इस वित्त वर्ष के अंत तक नीति आयोग के 24 लाख के अनुमान की तुलना में आधे से भी कम है। वित्त वर्ष 23 में उद्योग ने 7.5 लाख वाहन बेचे।

एक प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के कारण 30 फीसदी ऐसे संभावित ग्राहक, जो पहले की कीमत पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे लेते, बाजार से बाहर हो गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि वे केवल तभी वापस आएंगे, जब हम अपने स्कूटरों के साधारण संस्करणों को पहले वाली कीमत के आसपास पेश करेंगे। उन किफायती मॉडलों को सामने लाने में हमें कुछ महीने लगेंगे, इसलिए हमें त्योहारी सीजन से पहले इसके सामान्य स्तर तक जाने की उम्मीद नहीं है।

कार्यकारी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वित्त वर्ष 2024 में बाजार 10 लाख से अधिक तक पहुंच पाएगा, जो सरकार और उद्योग दोनों के ही अनुमानों की तुलना में काफी कम है।

सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने भी यही विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति त्योहारों के सीजन के दौरान स्थिर होने या बढ़ने से पहले अल्पावधि में जारी रहेगी। लेकिन संभावित नुकसान तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक सरकार एक या दो साल के लिए सब्सिडी बजट को तीन गुना नहीं कर देती और सब्सिडी बैकलॉग का भुगतान नहीं कर देती।

Also read: Air India ने 470 विमान खरीदने का सौदा किया

उन्होंने कहा कि हालात बेहतर हो जाते, अगर सब्सिडी वितरण अवरुद्ध होने और विवाद को हल करने में विफलता के कारण हल्की श्रेणी वाले सेगमेंट को बाजार से बाहर नहीं जाना पड़ता।

इस सिकुड़ते बाजार के पंजीकरण में जून में ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक रहा। मई की तुलना में ओला का पंजीकरण 43 प्रतिशत घटकर 16,332 वाहन रह गया।

बजाज ऑटो जैसी पहले से मौजूद कंपनी का मई में शानदार अनुभव रहा, जब उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर पंजीकरण पहली बार 10,000 का आंकड़ा पार कर गया, लेकिन इसके बाद जून में गिरावट का सामना करना पड़ा और पंजीकरण घटकर केवल 2,672 वाहन रह गया। टीवीएस का पंजीकरण एक-तिहाई तक लुढ़क गया।

First Published - June 30, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट