facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से बाहर हो सकते हैं, Zomato, Adani जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर

Last Updated- June 06, 2023 | 1:07 PM IST
Nifty DMA

11 गैर-एफएंडओ शेयरों को Nifty Next 50 Index से हटाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इसकी जानकारी नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने दी। अगर एक्सचेंज अपनी गणना पद्धति को बदलने का फैसला करता है, तो इन non-F&O stocks को Nifty Next 50 इंडेक्स से हटाया जा सकता है।

बता दें कि ये 11 स्टॉक एवेन्यू सुपरमार्ट्स, वरुण बेवरेजेज, बजाज होल्डिंग्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, ज़ोमैटो, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटाल गैस, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, पीएंडजी हाइजीन, एलआईसी और अदाणी विल्मर हैं।

फिलहाल इन 11 शेयरों का निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में 9.05 फीसदी वेटेज है। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 50 के बाद लिक्विडिटी सिक्योरिटी के अगले चरण का प्रतिनिधित्व करता है।

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के प्रमुख अभिलाष पगारिया के अनुसार, “गैर-एफएंडओ शेयरों में इंडेक्स का एक्सपोजर बार-बार प्राइस बैंड को हिट करता है, जो कि इंडेक्स पोर्टफोलियो को कुशलता से दोहराने की क्षमता को कम करता है । साथ ही इसके कारण ट्रैकिंग एरर भी बढ़ता है।”

इसको हल करने के लिए, NSE इंडेक्स ने एक डिस्कशन पेपर जारी किया है और प्रस्तावित किया है कि केवल F&O सेगमेंट में कारोबार करने वाले स्टॉक ही इंडेक्स का हिस्सा होंगे।

पगारिया ने कहा, “Nifty Next 50 इंडेक्स में केवल उन्हीं शेयरों को शामिल किया जाएगा जो एफएंडओ ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं।”

इसे दो चरणों में लागू किया जा सकता है। 30 जून को लागू होने वाले पहले चरण में इन 11 शेयरों के वजन में कमी देखने को मिलेगी। गैर एफ एंड ओ शेयरों का वेटेज 9.05 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो जाएगा।

30 सितंबर को लागू होने वाले दूसरे चरण में इन 11 स्टॉक को हटाकर एक नया सेट जोड़ा जाएगा।

पगारिया ने कहा, “फिलहाल, यह सिर्फ एक परामर्श है और जून के तीसरे सप्ताह तक एक्सचेंज इस पर फैसला सुना सकता है।

11 स्टॉक जो निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होंगे, उनमें श्रीराम फाइनेंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, ट्रेंट, इंडियन होटल्स, टीवीएस मोटर कंपनी, कमिंस इंडिया, जिंदल स्टील एंड पावर, पॉलीकैब, पंजाब नेशनल बैंक, ज़ाइडस लाइफसाइंसेस और एबट इंडिया के नाम शामिल हैं।

First Published - June 6, 2023 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट