facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से बाहर हो सकते हैं, Zomato, Adani जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर

Last Updated- June 06, 2023 | 1:07 PM IST
Nifty DMA

11 गैर-एफएंडओ शेयरों को Nifty Next 50 Index से हटाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इसकी जानकारी नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने दी। अगर एक्सचेंज अपनी गणना पद्धति को बदलने का फैसला करता है, तो इन non-F&O stocks को Nifty Next 50 इंडेक्स से हटाया जा सकता है।

बता दें कि ये 11 स्टॉक एवेन्यू सुपरमार्ट्स, वरुण बेवरेजेज, बजाज होल्डिंग्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, ज़ोमैटो, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटाल गैस, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, पीएंडजी हाइजीन, एलआईसी और अदाणी विल्मर हैं।

फिलहाल इन 11 शेयरों का निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में 9.05 फीसदी वेटेज है। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 50 के बाद लिक्विडिटी सिक्योरिटी के अगले चरण का प्रतिनिधित्व करता है।

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के प्रमुख अभिलाष पगारिया के अनुसार, “गैर-एफएंडओ शेयरों में इंडेक्स का एक्सपोजर बार-बार प्राइस बैंड को हिट करता है, जो कि इंडेक्स पोर्टफोलियो को कुशलता से दोहराने की क्षमता को कम करता है । साथ ही इसके कारण ट्रैकिंग एरर भी बढ़ता है।”

इसको हल करने के लिए, NSE इंडेक्स ने एक डिस्कशन पेपर जारी किया है और प्रस्तावित किया है कि केवल F&O सेगमेंट में कारोबार करने वाले स्टॉक ही इंडेक्स का हिस्सा होंगे।

पगारिया ने कहा, “Nifty Next 50 इंडेक्स में केवल उन्हीं शेयरों को शामिल किया जाएगा जो एफएंडओ ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं।”

इसे दो चरणों में लागू किया जा सकता है। 30 जून को लागू होने वाले पहले चरण में इन 11 शेयरों के वजन में कमी देखने को मिलेगी। गैर एफ एंड ओ शेयरों का वेटेज 9.05 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो जाएगा।

30 सितंबर को लागू होने वाले दूसरे चरण में इन 11 स्टॉक को हटाकर एक नया सेट जोड़ा जाएगा।

पगारिया ने कहा, “फिलहाल, यह सिर्फ एक परामर्श है और जून के तीसरे सप्ताह तक एक्सचेंज इस पर फैसला सुना सकता है।

11 स्टॉक जो निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होंगे, उनमें श्रीराम फाइनेंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, ट्रेंट, इंडियन होटल्स, टीवीएस मोटर कंपनी, कमिंस इंडिया, जिंदल स्टील एंड पावर, पॉलीकैब, पंजाब नेशनल बैंक, ज़ाइडस लाइफसाइंसेस और एबट इंडिया के नाम शामिल हैं।

First Published - June 6, 2023 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट