प्रतिभूति अपीलीय पंचाट (सैट) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा केयर रेटिंग्स पर लगाए गए 1 करोड़ रुपये के जुर्माने को घटाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। हालांकि पंचाट ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) डिबेंचर्स की क्रेडिट रेटिंग निर्धारण में खामियों से संबंधित आदेश की पुष्टि की है।
केयर रेटिंग्स का शेयर आज 5 प्रतिशत चढ़कर 631 रुपये पर बंद हुआ।
केयर रेटिंग्स ने सेबी के 24 जुलाई, 2020 के आदेश के खिलाफ सैट का दरवाजा खटाखटाया था और उस पर सेबी (क्रेडिट रेटिंग एजेंसीज) रेग्युलेशंस, 1999 के तहत क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए आचार संहिता के नियम 15 (1) और क्लॉज 3 तथा 8 के उल्लंघन के लिए 1 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगा था।
आरकॉम 7 फरवरी, 2017 और 7 मार्च 2017 को 375 करोड़ रुपये की मूल रकम और 9.7 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान करने में विफल रही थी। विलंबित भुगतान 10 अप्रैल 2017 को किया गया था।