संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल (सामिल) ने विविधीकरण की अपनी रणनीति के तहत 1,073.5 करोड़ रुपये में जर्मनी के डॉ श्नाइडर ग्रुप का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह सौदा वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। डॉ श्नाइडर ग्रुप वाहनों के लिए एयर वेंट प्रणाली, कवर ऐंड ट्रिम पुर्जे, डेकोरेटिव सिस्टम, स्टोरेज सिस्टम के साथ-साथ फ्यूल मॉड्यूल भी बनाता है।
वर्ष 2023 में यह संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल का तीसरा बड़ा वैश्विक अधिग्रहण है। इसने फरवरी में घोषणा की थी कि वह ऑटो कॉकपिट मॉड्यूल का विनिर्माण करने वाली एसएएस ऑटोसिस्टमटेक्निक को फ्रांस की कंपनी फौरेसिया से 4,790 करोड़ रुपये में खरीद रही है।
Also read: Tata Steel Q1 Results: नेट प्रॉफिट 93 फीसदी घटकर 524.85 करोड़ रुपये रहा
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वह होंडा मोटर की पुर्जा विनिर्माण करने वाली सहायक कंपनी याचियो में 1,059 करोड़ रुपये में 81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है।
संवर्धन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उसकी अधिग्रहण रणनीति की प्रमुख बात यह है कि इसे विविधीकरण में सक्षम होना चाहिए, जिसका मतलब यह है कि उसे या तो कोई नया उत्पाद या नया ग्राहक या नया भौगोलिक क्षेत्र जोड़ना चाहिए और यह उसकी वित्तीय नीति के भीतर होना चाहिए तथा उसे अपने ग्राहकों के समर्थन में होना चाहिए।