सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने एलसीडी और प्लाज्मा टीवी की नई शृंखला बाजार में पेश की है।
नई एलसीडी शृंखला के तहत कंपनी ने फुल एचडी एलसीडी सीरीज 6 और 5 के साथ ही एचडी रेडी सीरीज 3 और 4 भी पेश की है। कंपनी ने प्लाज्मा टीवी की पूरी एचडी सीरीज 5 और 3डी रेडी सीरीज 4 पेश की है।
सैमसंग इंडिया के उप महा प्रबंधक रविंदर जुत्शी ने बताया कि नई शृंखलाओं के लाँच के बाद कंपनी भारतीय बाजार के पूरे एचडी प्लेटफार्म पर कब्जा करने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि फुल एचडी फ्लैट टीवी का इस साल कंपनी के फ्लैट पैनल टीवी का लगभग 20 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
एलसीडी सीरीज 6 के तहत कंपनी ने 32 इंच से लेकर 52 इंच तक के टेलीविजन बाजार में उतारे हैं। इनकी कीमत 74,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच होगी।