facebookmetapixel
8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटा

गुरुग्राम में जनवरी-मार्च में घरों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 23 प्रतिशत घटी

Last Updated- April 02, 2023 | 6:12 PM IST
Housing_home

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख आवास बाजार गुरुग्राम में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान घरों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की मांग 23 प्रतिशत घटी है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, लग्जरी घरों की मजबूत मांग से गुरुग्राम में बिक्री बढ़ी है। उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नई परियोजनाओं की पेशकश मे कमी, ऋण दरों में बढ़ोतरी के बीच कमजोर मांग और संपत्ति के दाम बढ़ने से घरों की बिक्री में गिरावट आई है।

एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में घरों की बिक्री जनवरी-मार्च के दौरान 10 प्रतिशत बढ़कर 9,750 इकाई रही। एक साल पहले इसी अवधि में 8,850 संपत्तियां बिकी थीं।

हालांकि, इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 4,250 इकाइयों की बिक्री हुई। यह बिक्री आंकड़ा जनवरी-मार्च, 2022 के 5,495 इकाइयों से 23 प्रतिशत कम है।

वहीं दिल्ली और गाजियाबाद जैसे दिल्ली-एनसीआर के अन्य बाजारों में आलोच्य अवधि के दौरान घरों की बिक्री 4,490 इकाइयों से 30 प्रतिशत गिरकर 3,160 इकाई रह गई। कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री बीती तिमाही में घटकर 17,160 इकाई रह गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 18,835 इकाई का रहा था।

एनारॉक के शोध प्रमुख प्रशांत ठाकुर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस गिरावट का कारण किफायती खंड के घर खरीदारों की सीमित कमाई है, जो अभी तक कोविड-पूर्व ​​​​स्तर तक नहीं पहुंच पाई है।’’ उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही में गुरुग्राम में महंगे और लग्जरी घरों की मांग मजबूत रही है।

First Published - April 2, 2023 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट