RVNL Q4 results: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने 26 मई को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। मार्च तिमाही में कंपनी का कन्सालडैटड नेट प्रॉफिट 5 फीसदी घटकर 359.3 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 378 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन से रेलवे पीएसयू का राजस्व 11 फीसदी घटकर 5,719.8 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,437.5 करोड़ रुपये था।
RVNL के बार्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 0.36 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि अभी इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है। कंपनी की बैठक में इसकी घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
परिचालन के मोर्चे पर, RVNL का EBITDA चौथी तिमाही में 8.3 फीसदी घटकर 374.4 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का EBITDA 408.4 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 5,975.88 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 6,647.52 करोड़ रुपये थी।
इस महीने की शुरुआत में, रेल मंत्रालय ने घोषणा की, कि RVNL को नवरत्न का दर्जा दिया गया है। अब RVNL के बोर्ड को ज्यादा पावर और काम करने की छूट मिलेगी। इससे कंपनी के ग्रोथ में तेजी आएगी और रेलवे सेक्टर से परे कंपनी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में भी अपने कदम जमा पाएगी।