अपने बी2बी बाय नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) और एसएमई केंद्रित कॉमर्शियल कार्ड उत्पादों के जरिये बी2बी भुगतान क्षेत्र में काम करने वाली अंतर्निहित वित्तीय कंपनी रुपीफाई ने बेसेमर वेंचर पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में वित्त पोषण के सीरीज-ए के दौर में 2.5 करेाड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा निवेशकों कोना कैपिटल और अंकुर कैपिटल ने भी बेटर कैपिटल के साथ इस दौर में भाग लिया है।
वर्ष 2020 में अनुभव जैन, अंकित सिंह और जावेद इकबाल द्वारा स्थापित रुपीफाई का यह मार्च 2021 में प्री-सीरीज ए के बाद से नौ महीनों में निवेश का दूसरा दौर है। वर्तमान में एफएमसीजी, खान-पान, फार्मा, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि और जनरल मर्चेंडाइज जैसे विभिन्न क्षेत्रों के भागीदारों के साथ काम करते हुए फर्म छोटे कारोबारों के लिए लचीला और बिना ईएमआई वाली ऋण सुविधा सक्षम करती है, जबकि इसका एसएमई केंद्रित कॉमर्शियल कार्ड एसएमई को अलप अवधि के लिए बिना किसी लागत के व्यय प्रबंधन करने की सुविधा प्रदान करता है।
विज्ञप्ति में रुपीफाई के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी अनुभव जैन के हवाले से कहा गया है कि बेसेमर वेंचर पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल के इस मौजूदा निवेश से अपने लक्ष्य की ओर बढऩे की योजना बना रहे हैं।
