खाद्य तेल और सोया खाद्य बनाने वाली कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज आरएसआईएल अपने मुख्य ब्रैंड न्यूट्रीला को बड़े स्तर पर भुनाने की तैयारी कर रही है। अपनी विस्तार योजनाओं के लिए कंपनी ने अमेरिका की न्यूट्रीजॉय के साथ विशेष करार किया है। न्यूट्रीजॉय फंक्शनल फूड और पेय पदार्थों के पेटेंट शोध तकनीक के व्यवसाय में नामचीन कंपनी है। रुचि सोया की न्यूट्रीला के जरिये फंक्शनल फूड और पेय पदार्थों के बाजार में उतरने की योजना है।
दरअसल जैसे जैसे लोग अपने स्वास्थ को लेकर संजीदा होते जा रहे हैं वैसे वैसे इन कंपनियां में इस बाजार पर अक्विक से अक्विक कब्जा जमाने की होड़ मची हुई है। रुचि सोया भी इस होड़ में किसी से पिछड़ना नहीं चाहती। कंपनी उत्पाद में विटामिनों और पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों और खाद्य तेलों की बड़ी श्रंखला प्रस्तुत करने जा रही है। कंपनी का मानना है कि यह उम्पाद ग्राहको के स्वास्थ के लिए फायदेमंद होंगे और सामान्य उम्पादों की तुलना में अधिक पोषण देंगे।
भारत में खाद्य प्रसंसकरण उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक इसका बाजार तकरीबन 2,50,000 करोड़ रुपये का है। इसमें भी अधिकतर बाजार असंगठित क्षेला में है। इस बाजार में रुचि सोया एक बड़ी खिलाड़ी है जिसका कारोबार 8000 करोड़ रुपये का है।
कंपनी अपने 25 साल पुराने ब्रैंड न्यूट्रीला के जरिये इस बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर फायदा उठाना चाहती है। इस विस्तार योजना में कंपनी को देश भर में फैले अपने 2000 वितरकों और 4 लाख आउटलेट के विशाल नेटवर्क का फायदा भी मिलेगा।
कंपनी अभी उन परिसंपति्तयों के बारे में सोच रही है जिनके तहत वह नये उम्पादों की श्रंखला के बारे में विचार कर रही है। रुचि सोया अगले तीन चार महीनों में इसके लिए एक बाजार शोध कराएगी। इसके बाद नये उत्पादों की परिसंपति्तयां तय की जाएंगी।
