facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

न्यूट्रीला को भुनाएगी आरएसआईएल

Last Updated- December 05, 2022 | 4:24 PM IST

खाद्य तेल और सोया खाद्य बनाने वाली कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज आरएसआईएल अपने मुख्य ब्रैंड न्यूट्रीला को बड़े स्तर पर भुनाने की तैयारी कर रही है। अपनी विस्तार योजनाओं के लिए कंपनी ने अमेरिका की न्यूट्रीजॉय के साथ विशेष करार किया है। न्यूट्रीजॉय फंक्शनल फूड और पेय पदार्थों के पेटेंट शोध तकनीक के  व्यवसाय में नामचीन कंपनी है। रुचि सोया की न्यूट्रीला के जरिये फंक्शनल फूड और पेय पदार्थों के बाजार में उतरने की योजना है।
दरअसल जैसे जैसे लोग अपने स्वास्थ को लेकर संजीदा होते जा रहे हैं वैसे वैसे इन कंपनियां में इस बाजार पर अक्विक से अक्विक कब्जा जमाने की होड़ मची हुई है। रुचि सोया भी इस होड़ में किसी से पिछड़ना नहीं चाहती। कंपनी उत्पाद  में  विटामिनों और पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों और खाद्य तेलों की बड़ी श्रंखला प्रस्तुत करने जा रही है। कंपनी का मानना है कि यह उम्पाद ग्राहको के स्वास्थ के लिए फायदेमंद होंगे और सामान्य  उम्पादों की तुलना में अधिक पोषण देंगे।
भारत में खाद्य प्रसंसकरण उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक इसका बाजार तकरीबन 2,50,000 करोड़ रुपये का है। इसमें भी अधिकतर बाजार असंगठित क्षेला में है। इस बाजार में रुचि सोया एक बड़ी खिलाड़ी है जिसका कारोबार 8000 करोड़ रुपये का है।
कंपनी अपने 25 साल पुराने ब्रैंड न्यूट्रीला के जरिये इस  बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर फायदा उठाना चाहती है। इस विस्तार योजना में कंपनी को देश भर में फैले अपने 2000 वितरकों और 4 लाख आउटलेट के विशाल नेटवर्क का फायदा भी मिलेगा।   
कंपनी अभी उन परिसंपति्तयों के बारे में सोच रही है जिनके तहत वह नये उम्पादों की श्रंखला के बारे में विचार कर रही है। रुचि सोया अगले तीन चार महीनों में इसके लिए एक बाजार शोध कराएगी। इसके बाद नये उत्पादों की परिसंपति्तयां तय की जाएंगी।  

First Published - March 2, 2008 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट