पटेल इंजीनियरिंग (PEL) और उसकी ज्वाइंट वेंचर ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। कंपनी को महाराष्ट्र कृष्णा वैली डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, पुणे से 1,090.45 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना का ठेका मिला है। खास बात यह है कि इस टेंडर में PEL की ज्वाइंट वेंचर सबसे कम बोली (L-1) लगाने में सफल रही।
क्या है यह प्रोजेक्ट?
यह परियोजना महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण तालुका के कलाज गांव में नीरा देवघर राइट बैंक मेन कैनाल और उसकी वितरण नहरों के लिए पाइपलाइन वितरण नेटवर्क बनाने से जुड़ी है। इस प्रोजेक्ट में खुदाई, पाइप बिछाने, वाल्व लगाने, चेंबर और आउटलेट तैयार करने से लेकर पाइपलाइन की टेस्टिंग तक का काम शामिल है। इतना ही नहीं, प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 5 साल तक इसके संचालन, मरम्मत और मेंटेनेंस का जिम्मा भी कंपनी को मिलेगा।
कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?
इस परियोजना को 36 महीनों (3 साल) में पूरा करना होगा। यह ज्वाइंट वेंचर मॉडल के तहत पूरा किया जाएगा, जिसमें पटेल इंजीनियरिंग की हिस्सेदारी 20% होगी।
पटेल इंजीनियरिंग का प्रदर्शन कैसा रहा?
पटेल इंजीनियरिंग हाइड्रोपावर और सिंचाई परियोजनाओं में विशेषज्ञ मानी जाती है। यह डैम, पुल, टनल, सड़कें और अन्य बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। Q3 FY25 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14.49% बढ़कर 80.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि राजस्व 13.61% बढ़कर 1,205.5 करोड़ रुपये हो गया।
बीते एक साल में इस कंपनी ने 38% निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, दो साल में रिटर्न पॉजिटिव रहा है और कंपनी ने 209.82% यानी करीब 210% का रिटर्न दिया है।
इस खबर के बावजूद पटेल इंजीनियरिंग का शेयर बीएसई पर 2.79% गिरकर 43.28 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, कंपनी की ग्रोथ और नए प्रोजेक्ट्स को देखते हुए निवेशकों की नजर इस पर बनी रहेगी।