facebookmetapixel
MCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?

Adani Group की कंपनियों के शेयरों में उछाल, गौतम अदाणी देश के सबसे अमीर कारोबारी बने

गौतम अदाणी देश के सबसे अमीर कारोबारी बने, मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर

Last Updated- January 03, 2024 | 11:15 PM IST
Gautam Adani

अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने बुधवार को अपने बाजार पूंजीकरण में करीब 64,500 करोड़ रुपये जोड़े, जिसकी वजह हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में आई उछाल थी।

अदाणी समूह की कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बुधवार को बढ़कर 15.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो मंगलवार को 14.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तेजी के बाद गौतम अदाणी अब रिलायंस ​इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से आगे निकलकर देश के सबसे अमीर कारोबारी प्रवर्तक बन गए।

गौतम अदाणी फैमिली का नेटवर्थ बुधवार को बढ़कर 9.37 लाख करोड़ रुपये (112.5 अरब डॉलर) हो गया, जो एक दिन पहले 8.98 लाख करोड़ रुपये (107.7 अरब डॉलर) था।

इसकी तुलना में रिलायंस इडस्ट्रीज की मुकेश अंबानी फैमिली का नेटवर्थ बुधवार को मामूली घटकर 9.28 लाख करोड़ रुपये (111.4 अरब डॉलर) रह गया, जो एक दिन पहले 9.38 लाख करोड़ (112.5 अरब डॉलर) था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज व जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (दो सूचीबद्ध कंपनियां जिसका सीधा स्वामित्व व नियंत्रण मुकेश अंबानी की फैमिली के पास है) बुधवार को 1.3 फीसदी घटकर 18.97 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो एक दिन पहले 19.17 लाख करोड़ रुपये रहा था।

मुकेश अंबानी समूह की अन्य सूचीबद्ध कंपनियों मसलन स्टर्लिंग ऐंड विल्सन रीन्यूएबल एनर्जी, नेटवर्क 18 मीडिया, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट, जस्ट डायल, हैथवे केबल व डेन नेटवर्क्स आदि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक हैं और उनकी शेयर कीमतों में बदलाव व बाजार पूंजीकरण का प्रवर्तक के नेटवर्थ पर कोई प्रभाव नहीं होता।

इसकी तुलना में अदाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का सीधे तौर पर स्वामित्व व नियंत्रण प्रवर्तक फैमिली के पास है और अंबुजा सीमेंट को छोड़कर सूचीबद्ध कंपनियों के बीच किसी तरह की क्रॉस होल्डिंग नहीं है। गौतम अदाणी फैमिली का सीधे तौर पर एसीसी में 6.6 फीसदी स्वामित्व है।

इसके अलावा अदाणी फैमिली की हिस्सेदारी अदाणी समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी ज्यादा है और यह अदाणी टोटाल गैस में 37.4 फीसदी के निचले स्तर के साथ-साथ अदाणी एंटरप्राइजेज में 72.6 फीसदी के उच्चस्तर पर है। औसतन अदाणी फैमिली के पास समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का 62 फीसदी स्वामित्व है। यह अदाणी फैमिली के लिए उच्च प्रमोटर नेटवर्थ बताता है, जो समूह की कंपनियों के हर डॉलर बाजार पूंजीकरण के हिसाब से है।

इसकी तुलना में मुकेश अंबानी की फैमिली के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का 49.11 फीसदी स्वामित्व है और जियो फाइनैंशियल में 46.77 फीसदी। अदाणी समूह में अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस को सबसे ज्यादा लाभ हुआ और कारोबार में उसका बाजार पूंजीकरण 11.6 फीसदी बढ़ा, जिसके बाद कारोबार के दौरान अदाणी टोटाल का एमकैप 9.8 फीसदी और अदाणी ग्रीन एनर्जी का एमकैप 6 फीसदी बढ़ा।

First Published - January 3, 2024 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट