facebookmetapixel
पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

RINL का होगा कायापलट, कंपनी को 3,000-4,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

कर्ज कम करने व कार्यशील पूंजी में निवेश में मदद के लिए गैर-प्रमुख संपत्तियों से कमाई

Last Updated- November 14, 2023 | 10:14 PM IST
Steel

विनिवेश से पहले राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की कायापलट के लिए मंच तैयार करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। जहां कर्ज कम करने और कार्यशील पूंजी में निवेश में मदद के लिए गैर-प्रमुख संपत्तियों से कमाई की जाएगी, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र का यह उपक्रम विशाखापत्तनम में संयंत्र को 73 लाख टन के स्तर पर पूर्ण क्षमता उपयोग हासिल करने की दिशा में भी काम कर रहा है।

आरआईएनएल के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने कहा कि गैर-प्रमुख संपत्तियों – उत्तर प्रदेश के रायबरेली में फोर्ज्ड पहिया इकाई और विशाखापत्तनम में 22 एकड़ भू-खंड की बिक्री इस वित्त वर्ष के अंत से पहले पूरी होने की उम्मीद है।

संपत्तियों से कमाई की प्रक्रिया दीपम (निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग) के नेतृत्व में चलाई जा रही है और आरआईएनएल को 3,000-4,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

भट्ट ने स्टील ऐंड मेटलर्जी द्वारा इस्पात क्षेत्र के संबंध में आयोजित एक सम्मेलन से इतर कहा कि कर्ज कम करने और कार्यशील पूंजी में निवेश करने के लिए कंपनी में पैसा वापस लगाया जाएगा ताकि कंपनी का कारोबार फिर से शुरू हो सके।

इस्पात मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 के आंकड़ों के अनुसार आरआईएनएल ने अप्रैल, 2022 से दिसंबर, 2022 की अवधि के दौरान 15,618 करोड़ रुपये (अंतरिम) का कारोबार दर्ज किया था और कंपनी ने दिसंबर 2022 तक 2,751.34 करोड़ रुपये (अंतरिम) का शुद्ध घाटा अर्जित किया।

आरआईएनएल पर लगभग 23,000 करोड़ रुपये का कर्ज था। भट्ट ने कहा कि यह ‘अस्थायी’ था। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि संपत्तियों से कमाई की प्रक्रिया इस वित्त वर्ष में पूरा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है शायद अगले साल हमें लाभ नजर आ सकता है।

यह कायापलट गैर-प्रमुख संपत्तियों की बिक्री, कर्ज में कमी और कार्यशील पूंजी निवेश पर निर्भर करता है।

First Published - November 14, 2023 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट