facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

RIL का नया दांव: KG-D6 कच्चे तेल के लिए $3.5 प्रति बैरल प्रीमियम की मांग

अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली बिक्री के लिए घरेलू रिफाइनर्स से मांगी हाई-स्टेक बोलियां

Last Updated- December 30, 2024 | 10:11 PM IST
Reliance pauses buying of Venezuelan oil after Trump authorises 25% tariff

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पूर्वी अपतटीय केजी डी-6 ब्लॉक से उत्पादित कच्चे तेल के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक पर कम से कम 3.5 डॉलर प्रति बैरल का प्रीमियम मांग रही है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रिलायंस और ब्रिटेन की उसकी साझेदार बीपी ने अप्रैल 2025 से फरवरी 2026 तक हर महीने 17,600 बैरल (2,800 किलोलीटर) कच्चे तेल की बिक्री के लिए घरेलू रिफाइनर से बोलियां मांगी हैं।

कच्चे तेल की कीमत नाइजीरिया के ‘बोनी लाइट’ दर्जे के कच्चे तेल की दैनिक औसत कीमत में 1.5 डॉलर प्रति बैरल गुणवत्ता प्रीमियम को जोड़कर तय की गई है। निविदा दस्तावेज में कहा गया है कि बोलीदाताओं को इस कीमत के ऊपर प्रीमियम के बारे में बताना होगा। बोनी लाइट की कीमत इस समय 73.5 डॉलर प्रति बैरल है।

कंपनी ने कहा कि इसमें 1.5 डॉलर प्रति बैरल के समग्र प्रीमियम को जोड़ा जाएगा, जो गुणवत्ता अंतर को दर्शाता है। बिक्री अवधि को मूल्य निर्धारण के फॉर्मूले सहित समान नियमों और शर्तों पर तीन महीने से एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

बंगाल की खाड़ी में मुख्य रूप से गैस से भरपूर केजी-डीडब्ल्यूएन-98/3 ब्लॉक (केजी डी-6) में रिलायंस की 66.67 फीसदी हिस्सेदारी है। बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड के पास बाकी 33.33 फीसदी हिस्सेदारी है। ब्लॉक से प्रतिदिन लगभग तीन करोड़ मानक घन मीटर गैस का उत्पादन होता है। थोड़ी मात्रा में कच्चे तेल का भी उत्पादन होता है, जिसके लिए उन्होंने अब बोलियां मांगी हैं। दस्तावेज में कहा गया कि बोलियां 24 जनवरी, 2025 तक दी जा सकती हैं। उत्पाद शुल्क, वैट, जीएसटी सहित सभी कर और शुल्क खरीदार को देने होंगे।

First Published - December 30, 2024 | 10:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट