India’s automobile retail sales: दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी की बदौलत देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 9.4 प्रतिशत का खासा इजाफा दर्ज किया गया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
दोपहिया वाहनों ने सालाना आधार पर 12.56 प्रतिशत की बढ़िया वृद्धि के साथ अग्रणी स्थिति हासिल की। इसके बाद 11.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ तिपहिया वाहनों, 2.53 प्रतिशत वृद्धि के साथ यात्री वाहनों का स्थान रहा। वाणिज्यिक वाहनों में केवल 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अलबत्ता ट्रैक्टर श्रेणी में 12.44 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। तिमाही के दौरान कुल बिक्री 61.9 लाख रही जबकि साल 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान यह बिक्री 56.6 लाख थी।
फाडा ने अपने बयान में कहा कि इस साल महाराष्ट्र तक मॉनसून की प्रगति सही थी लेकिन इसके बाद उसने रफ्तार गंवा दी। इससे पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में बारिश में देर हुई। ऐसे हालात से उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और बढ़ गई, जिससे लंबे समय तक सूखा रहा। इस तेज गर्मी से न केवल उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में खरीफ फसलों की बुवाई में देरी हुई बल्कि ग्रामीण बिक्री पर भी प्रतिकूल असर पड़ा।
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘दोपहिया वाहन श्रेणी में यह सुधार आशाजनक है जिसका मुख्य कारण ग्रामीण क्षेत्रों का प्रदर्शन है। हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं। इस श्रेणी को अत्यधिक गर्मी और चुनाव की अवधि से भी खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे मई और जून के दौरान 13 प्रतिशत ग्राहक कम आए। इसके विपरीत बड़े इलेक्ट्रिफिकेशन के दम पर तिपहिया वाहन श्रेणी का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा।’