facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

स्टरलाइट कॉपर के फैसले पर उच्चतम न्यायालय से समीक्षा का आग्रह!

SC ने 29 फरवरी को ‘गंभीर पर्यावरणीय उल्लंघनों और नियमों के बार-बार उल्लंघनों’ का हवाला देते हुए तांबा गलाने वाले संयंत्र को फिर से खोलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

Last Updated- March 29, 2024 | 10:54 PM IST
supreme court

वेदांत की स्टरलाइट कॉपर द्वारा समीक्षा याचिका के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की उम्मीदों के बीच तांबा क्षेत्र और उस पर आश्रित उद्योगों को उम्मीद है कि अदालत देश की मौजूदा मांग-आपूर्ति की स्थिति पर विचार कर सकती है।

इंटरनैशनल कॉपर एसोसिएशन के आकलन के अनुसार संयंत्र बंद होने के बाद से पिछले पांच वर्षों के दौरान भारत को तांबा निर्यात के लिहाज से प्रति वर्ष शुद्ध विदेशी मुद्रा आवक में न केवल लगभग एक अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, बल्कि आपूर्ति अंतर को पूरा करने के लिए तांबा आयात के लिए प्रति वर्ष करीब 1.2 अरब डॉलर खर्च भी करने पड़े हैं।

साथ ही कंपनी के स्तर पर देखें तो यह वेदांत के लिए काफी बड़ा नुकसान है। दूसरी ​तरफ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस बात की संभावना नहीं है कि शीर्ष अदालत इसे दोबारा खोलने पर पुनर्विचार करेगी। सर्वोच्च न्यायालय ने 29 फरवरी को ‘गंभीर पर्यावरणीय उल्लंघनों और नियमों के बार-बार उल्लंघनों’ का हवाला देते हुए तमिलनाडु के तुत्तुकुडी (तूतीकोरिन) में इसके तांबा गलाने वाले संयंत्र को फिर से खोलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

इंटरनैशनल कॉपर एसोसिएशन इंडिया के प्रबंध निदेशक मयूर करमार्कर ने कहा कि स्टरलाइट की कमी की भरपाई आयात से की जा रही है। उद्योग ने तांबे का आयात करके समायोजन किया है, जो महंगा हो सकता है और इसमें कुछ ही लॉजिस्टिक संबंधी चुनौतियां हैं। स्टरलाइट संयंत्र बंद होने से न केवल तांबा उत्पादन ब​ल्कि सल्फ्यूरिक एसिड सहित विभिन्न उप-उत्पादों के उत्पादन का भी नुकसान हुआ है।

भारत में तांबे की मांग में खासा इजाफा हुआ है और यह साल 2021-22 के 13.1 लाख टन से बढ़कर साल 2022-23 में 15.2 लाख टन हो गई है। करमार्कर ने कहा कि आपूर्ति पक्ष के संबंध में हालांकि तांबा गलाने की स्थापित क्षमता सालाना 9,50,000 टन है लेकिन मौजूदा परिचालन क्षमता सालाना 5,00,000 टन है।

First Published - March 29, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट