facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

कॉकपिट में बार-बार हो रही घटनाओं से पता चलता है कि पायलट सीख नहीं रहे: एयर इंडिया CEO

DGCA ने दो पायलटों को निलंबित कर दिया क्योंकि उन्होंने उड़ान के दौरान किसी अनाधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में जाने की अनुमति दे दी थी।

Last Updated- June 23, 2023 | 10:57 PM IST
Air India to deploy TaxiBots for A320 aircraft fleet at Delhi, Bengaluru airports

एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने आज कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनमें एयर इंडिया के पायलट अनधिकृत व्यक्तियों को विमान के कॉकपिट में आने दे रहे हैं। इनसे संकेत मिलता है कि वे आत्मसंतुष्टि, लापरवाही या किसी अन्य वजह से सीख नहीं रहे हैं और सुधर नहीं रहे हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 3 जून को विमानन कंपनी की चंडीगढ़-लेह उड़ान के दौरान कॉकपिट में अनधिकृत व्यक्ति को अनुमति देने के मामले में गुरुवार को दो पायलटों को निलंबित कर दिया। कैप्टन को एक साल के लिए और सह-पायलट को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।

इसी तरह की घटना 27 फरवरी को विमानन कंपनी की दिल्ली-दुबई उड़ान में हुई थी, जब​ उसके कैप्टन ने अपनी मित्र को विमान के कॉकपिट में आने की अनुमति दी थी। DGCA ने अप्रैल में इस कप्तान को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था और सह-पायलट को चेतावनी दी गई थी।

विल्सन ने एक संदेश में कर्मचारियों से कहा था कि आपने शायद नियामक द्वारा कॉकपिट नियमों का पालन नहीं करने के मामले में हमारे दो सहयोगियों (3 जून की उड़ान वाले पायलटों) को दिए गए लाइसेंस के निलंबन के संबंध में पढ़ा होगा। एक साल का निलंबन लंबा है, लेकिन इस बात को देखते हुए कि अपेक्षाकृत कम समय में यह इस तरह की दूसरी घटना है, यह बात समझ में आती है।

उन्होंने कहा कि विमानन उद्योग ‘केवल ​शिष्टता’ की मानसिकता से काम करता है, जिसमें माना जाता है कि वास्तविक गलतियां होती हैं और वे ऐसे अवसर होते हैं, जिनसे सीखें और सुधार करें।

नियम और विनियमन किसी वजह से मौजूद हैं और उम्मीद की जाती है कि विमानन कंपनी उनका पालन करेगी।

First Published - June 23, 2023 | 6:09 PM IST

संबंधित पोस्ट