facebookmetapixel
Google Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,550 के करीब; RIL और ICICI Bank 3% नीचेबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की राय

कॉकपिट में बार-बार हो रही घटनाओं से पता चलता है कि पायलट सीख नहीं रहे: एयर इंडिया CEO

DGCA ने दो पायलटों को निलंबित कर दिया क्योंकि उन्होंने उड़ान के दौरान किसी अनाधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में जाने की अनुमति दे दी थी।

Last Updated- June 23, 2023 | 10:57 PM IST
Air India to deploy TaxiBots for A320 aircraft fleet at Delhi, Bengaluru airports

एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने आज कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनमें एयर इंडिया के पायलट अनधिकृत व्यक्तियों को विमान के कॉकपिट में आने दे रहे हैं। इनसे संकेत मिलता है कि वे आत्मसंतुष्टि, लापरवाही या किसी अन्य वजह से सीख नहीं रहे हैं और सुधर नहीं रहे हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 3 जून को विमानन कंपनी की चंडीगढ़-लेह उड़ान के दौरान कॉकपिट में अनधिकृत व्यक्ति को अनुमति देने के मामले में गुरुवार को दो पायलटों को निलंबित कर दिया। कैप्टन को एक साल के लिए और सह-पायलट को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।

इसी तरह की घटना 27 फरवरी को विमानन कंपनी की दिल्ली-दुबई उड़ान में हुई थी, जब​ उसके कैप्टन ने अपनी मित्र को विमान के कॉकपिट में आने की अनुमति दी थी। DGCA ने अप्रैल में इस कप्तान को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था और सह-पायलट को चेतावनी दी गई थी।

विल्सन ने एक संदेश में कर्मचारियों से कहा था कि आपने शायद नियामक द्वारा कॉकपिट नियमों का पालन नहीं करने के मामले में हमारे दो सहयोगियों (3 जून की उड़ान वाले पायलटों) को दिए गए लाइसेंस के निलंबन के संबंध में पढ़ा होगा। एक साल का निलंबन लंबा है, लेकिन इस बात को देखते हुए कि अपेक्षाकृत कम समय में यह इस तरह की दूसरी घटना है, यह बात समझ में आती है।

उन्होंने कहा कि विमानन उद्योग ‘केवल ​शिष्टता’ की मानसिकता से काम करता है, जिसमें माना जाता है कि वास्तविक गलतियां होती हैं और वे ऐसे अवसर होते हैं, जिनसे सीखें और सुधार करें।

नियम और विनियमन किसी वजह से मौजूद हैं और उम्मीद की जाती है कि विमानन कंपनी उनका पालन करेगी।

First Published - June 23, 2023 | 6:09 PM IST

संबंधित पोस्ट