facebookmetapixel
बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साक्षात्कार में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंडग्लोबल एडटेक फर्म XED 1.2 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए गिफ्ट सिटी में पहला आईपीओ लाने को तैयारअंडमान, बंगाल और सौराष्ट्र बेसिन में डीपवॉटर मिशन के तहत बड़े पैमाने पर ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारीबाजार हलचल: सुस्ती के बीच आईपीओ की तैयारी में टाटा कैपिटल, Nifty-50 जा सकता है 25 हजार के पारIndia-EU FTA: 8 सितंबर से वार्ता का 13वां दौर होगा शुरू, गतिरोध खत्म करने को लेकर राजनीतिक दखल की संभावना

कॉकपिट में बार-बार हो रही घटनाओं से पता चलता है कि पायलट सीख नहीं रहे: एयर इंडिया CEO

DGCA ने दो पायलटों को निलंबित कर दिया क्योंकि उन्होंने उड़ान के दौरान किसी अनाधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में जाने की अनुमति दे दी थी।

Last Updated- June 23, 2023 | 10:57 PM IST
Air India to deploy TaxiBots for A320 aircraft fleet at Delhi, Bengaluru airports

एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने आज कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनमें एयर इंडिया के पायलट अनधिकृत व्यक्तियों को विमान के कॉकपिट में आने दे रहे हैं। इनसे संकेत मिलता है कि वे आत्मसंतुष्टि, लापरवाही या किसी अन्य वजह से सीख नहीं रहे हैं और सुधर नहीं रहे हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 3 जून को विमानन कंपनी की चंडीगढ़-लेह उड़ान के दौरान कॉकपिट में अनधिकृत व्यक्ति को अनुमति देने के मामले में गुरुवार को दो पायलटों को निलंबित कर दिया। कैप्टन को एक साल के लिए और सह-पायलट को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।

इसी तरह की घटना 27 फरवरी को विमानन कंपनी की दिल्ली-दुबई उड़ान में हुई थी, जब​ उसके कैप्टन ने अपनी मित्र को विमान के कॉकपिट में आने की अनुमति दी थी। DGCA ने अप्रैल में इस कप्तान को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था और सह-पायलट को चेतावनी दी गई थी।

विल्सन ने एक संदेश में कर्मचारियों से कहा था कि आपने शायद नियामक द्वारा कॉकपिट नियमों का पालन नहीं करने के मामले में हमारे दो सहयोगियों (3 जून की उड़ान वाले पायलटों) को दिए गए लाइसेंस के निलंबन के संबंध में पढ़ा होगा। एक साल का निलंबन लंबा है, लेकिन इस बात को देखते हुए कि अपेक्षाकृत कम समय में यह इस तरह की दूसरी घटना है, यह बात समझ में आती है।

उन्होंने कहा कि विमानन उद्योग ‘केवल ​शिष्टता’ की मानसिकता से काम करता है, जिसमें माना जाता है कि वास्तविक गलतियां होती हैं और वे ऐसे अवसर होते हैं, जिनसे सीखें और सुधार करें।

नियम और विनियमन किसी वजह से मौजूद हैं और उम्मीद की जाती है कि विमानन कंपनी उनका पालन करेगी।

First Published - June 23, 2023 | 6:09 PM IST

संबंधित पोस्ट