रेनो क्विड ऐसी कार है जिसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा लेकिन कैलेंडर वर्ष 2024 में लगातार तीसरी तिमाही में यह शीर्ष तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली पुरानी कार वाले मॉडलों में शामिल हुई। पुरानी कारों के प्लेटफॉर्म स्पिनी के एक विश्लेषण से यह जानकारी मिली है।
ह्युंडै ग्रैंड आई10 और मारुति सुजूकी वैगन आर के साथ रेनो क्विड लगातार तीसरी तिमाही में शीर्ष तीन कार मॉडलों में अपनी जगह कायम रखते हुए ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है। अन्य प्रमुख रुझानों में कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी पिछली तिमाही की तुलना में 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे अधिक बढ़ने वाली श्रेणी है। ईंधन की पसंद के आधार पर पता चला है कि 83 प्रतिशत खरीदार पेट्रोल वाली कारों का विकल्प चुन रहे हैं। इसके बाद 12 प्रतिशत खरीदारों ने डीजल और पांच प्रतिशत ने सीएनजी को प्राथमिकता दी है।
कार खरीदारों के लिए सबसे पसंदीदा रंग सफेद, ग्रे और लाल हैं। स्पिनी के आंकड़ों से पता चला है कि कार फाइनैंस का विकल्प चुनने वाले खरीदारों की संख्या में छह प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस रिपोर्ट से डिजिटल कार खरीद में भी इजाफे का संकेत मिला है और 65 प्रतिशत खरीदार अब ऑनलाइन कार खरीदना पसंद कर रहे हैं, जो पिछली तिमाही के मुकाबले पांच प्रतिशत की वृद्धि है।
स्पिनी के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि पहली बार कार खरीदने वालों की संख्या भी जोरदार इजाफा हुआ है। सभी ग्राहकों में इनकी हिस्सेदारी 67 प्रतिशत और कुल खरीदारों में से 30 प्रतिशत महिलाएं हैं।