facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

रेलिगेयर के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने किया चेयरपर्सन सलूजा का समर्थन, कहा- बर्मन फैमिली के आरोप सही नहीं

निदेशक मंडल बर्मन परिवार द्वारा 2,200 करोड़ रुपये की खुली पेशकश का विरोध कर रहा है।

Last Updated- November 20, 2023 | 9:55 PM IST
Want to become a 360-degree financial services company’

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के निदेशक मंडल ने अपनी चेयरपर्सन र​श्मि सलूजा का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी परिवर्तन की रणनीति के कारण कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर अब लगभग एक अरब डॉलर हो गया है, जो मार्च 2018 में 10 करोड़ डॉलर से कम था।

निदेशक मंडल बर्मन परिवार द्वारा 2,200 करोड़ रुपये की खुली पेशकश का विरोध कर रहा है। निदेशक मंडल ने कहा कि बर्मन परिवार द्वारा लगाए गए आरोप न केवल सलूजा के खिलाफ हैं, बल्कि पूरे प्रबंधन और निदेशक मंडल को लक्ष्य बनाने वाले हैं, जिसने पांच साल में रेलिगेयर को ऋण मुक्त बनाने के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अथक परिश्रम किया है।

रेलिगेयर का निदेशक मंडल इनगवर्न की एक रिपोर्ट का जवाब दे रहा था, जिसमें कहा गया था कि सलूजा को नियमों का उल्लंघन करके अत्यधिक पारिश्रमिक का भुगतान किया गया था और आरईएल द्वारा इसका खुलासा नहीं किया गया था।

पिछले तीन से चार साल के दौरान डॉ. सलूजा को जारी किए गए आरईएल और आरईएल की सहायक कंपनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड (केयर) के विकल्पों का कुल मूल्यांकन 480 करोड़ रुपये से अधिक है। इनगवर्न ने कहा था कि यह रा​शि आरईएल में दिए गए मुआवजे के अतिरिक्त है।

बयान में कहा गया है ‘कार्यकारी चेयरमैन सलूजा के नेतृत्व वाले निदेशक मंडल के मार्गदर्शन में हमारी कहानी पुनरुत्थान की रही है। पिछले पांच साल के अथक प्रयासों के कारण रेलिगेयर अब एक मोड़ पर है।’

बयान में कहा गया है कि देश की बैंकिंग प्रणाली में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के आंतरिक संग्रह और भुगतान के जरिये बैंकों के साथ एकमुश्त समझौता और ऐतिहासिक पुनरुद्धार पूरा किया गया।

इसमें कहा गया है कि रेलिगेयर अब एक अग्रणी वित्तीय सेवा कंपनी बन चुकी है और इसने कॉर्पोरेट प्रशासन का शीर्ष स्तर कायम रखते हुए शेयरधारकों, कर्मचारियों और ग्राहकों सहित अपने सभी हितधारकों के लिए मूल्य वर्धन किया है।

सलूजा द्वारा शेयर की बिक्री किए जाने के संबंध में निदेशक मंडल ने उस बयान का स्पष्ट रूप से खंडन किया, जिसमें बर्मन परिवार के प्रतिनिधि द्वारा ने उन्हें प्रस्तावित ऑपन ऑफर के बारे में 20 सितंबर, 2023 को उक्त बैठक के दौरान सूचित किए जाने की बात कही गई ​थी। इसके कुछ दिन बाद ऑपन ऑफर का ऐलान किया गया था।

बयान में कहा गया है कि वित्तीय सहायता और बिक्री के जरिये ईसॉप्स के परिसमापन की यह प्रक्रिया 20 सितंबर को हुई उक्त बैठक से कई दिन पहले शुरू की गई थी। 21 और 22 सितंबर, 2023 को हुई शेयरों की वास्तविक बिक्री प्रचलित बाजार मूल्य पर की गई थी।

First Published - November 20, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट