facebookmetapixel
Gold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी

रिलायंस बढ़ाएगा ‘वीडियो रेंटल’ कारोबार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:57 PM IST

वीडियो फिल्मों को किराए पर देने का कारोबार किसी जमाने में मामूली दुकानदारी कहा जाता था, लेकिन अब तो दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी भी इसी जमात में शामिल हो रहे हैं।


अनिल के रिलायंस समूह ने भी अमेरिका के वीडियो रेंटल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क ‘ब्लॉकबस्टर’ की तर्र्ज पर बनाई गई अपनी  ऑनलाइन और ऑफलाइन वीडियो रेंटल कंपनी ‘बिग फि्लक्स’ के विस्तार का खाका तैयार कर लिया है।


बिग फि्लक्स के अभी 6 शहरों में 22 स्टोर हैं और कंपनी की योजना अप्रैल 2009 तक 35-40 शहरों में इन स्टोरों की संया 500 तक पहुंचाने की है। अगस्त 2007 में ऑनलाइन वीडियो डिमांड पोर्टल बिग िलक्स लाँच करने के बाद हाल ही में रिलायंस ने रिटेल वीडियो सर्विस भी लाँच कर दी है।कंपनी के 22 रेंटल स्टोर मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में ही हैं। इस साल के मध्य में कंपनी की योजना इंदौर, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई में भी 28 स्टोर और खोलने की है।


रिलायंस एंटरटेनमेंट के घरेलू मनोरंजन विभाग के मुय कार्यकारी कमल ज्ञानचंदानी ने बताया कि समूह के रिलायंस वर्ल्ड ऑउटलेट्स की 75 दुकानें शॉप इन शॉप फॉर्मेट पर आधारित होंगी। इसके अलावा कंपनी फ्रैंचाइजी मॉडल के तहत भी लगभग 375 स्टोर खोलेगी। फ्रैंचाइजी मॉडल पर बातचीत अभी चल रही है और कंपनी को उमीद है कि मई से इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।


पिछले साल बिग फि्लक्स के लाँच के अवसर पर कंपनी ने घोषणा की थी कि समूह अगले तीन साल में इस पर लगभग 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी। ज्ञानचंदानी ने बताया कि उसमें से  40 फीसदी निवेश हो चुका है।


कंपनी ने ग्राहकों की सुविधानुसार दो विकल्प रखे हैं। पहले विकल्प में ग्राहक कोई भी सब्सक्रिप्शन मॉडल चुन सकते हैं। दूसरे विकल्प में उन्हें  कि ग्राहक स्टोर पर आकर अपनी पसंद की डीवीडी और वीसीडी किराए पर ले सकते हैं। इस र्माडल में एक डीवीडी या वीसीडी के बदले 40 से लेकर 80 रुपये तक किराया लिया जाएगा। फिल्म की भाषा के हिसाब से किराया तय होगा।


ज्ञानचंदानी ने बताया कि फिलहाल कंपनी का 95 प्रतिशत कारोबार सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए होता है। होम एंटरटेनमेंट कंपनी ऑनलाइन मेल जैसी सुविधा भी देती है। उन्होंने कहा कि इस उपक्रम के जरिए कंपनी ऐसा कारोबारी मॉडल तैयार करना चाहते हैं जिससे हर तरह के उपभोक्ता तक पहुंचा जा सके।

First Published - March 24, 2008 | 12:35 AM IST

संबंधित पोस्ट