Reliance Consumer Products अब भारत के पैकेज्ड पानी के बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी नए बजट-फ्रेंडली ब्रांड, Campa Sure को बाजार में उतारने वाली है। The Economic Times में छपी खबर के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य ₹30,000 करोड़ के बॉटल्ड पानी मार्केट में चुनौती देना है, जो अब तक Bisleri, Coca-Cola की Kinley और PepsiCo की Aquafina जैसे बड़े ब्रांड्स के कब्जे में है। Campa Sure की खासियत होगी कम कीमत और लोकल वॉटर प्रोड्यूसर्स के साथ पार्टनरशिप।
Campa Sure की मैन्युफैक्चरिंग और वितरण के लिए Reliance कई क्षेत्रीय बॉटल्ड वॉटर कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। इन पार्टनरशिप में बॉटलिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट और ब्रांडिंग शामिल होगी।
यह भी पढ़ें: रिलायंस कंज्यूमर ने सरकार के साथ किया ₹40,000 करोड़ का समझौता, देशभर में लगेंगी फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी
Campa Sure की शुरुआत जल्द ही उत्तर भारत से होगी। छोटी बोतल (250 ml) की कीमत सिर्फ ₹5 रखी जाएगी। बड़े पैक्स 20-30% सस्ते होंगे। उदाहरण के लिए:
1 लीटर बोतल: ₹15 (प्रतिद्वंदी ब्रांड ₹20)
2 लीटर पैक: ₹25 (मार्केट में ₹30-35)
विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े ब्रांड्स अब अपने मार्केट शेयर को बचाने के लिए प्रमोशन और विज्ञापन बढ़ा सकते हैं। Bisleri पहले से मजबूत है, जबकि Coca-Cola और PepsiCo ने अब तक अपने पानी के ब्रांड पर ज्यादा खर्च नहीं किया। Reliance की यह कीमत नीति Campa सॉफ्ट ड्रिंक लॉन्च जैसी है, जिसने दूसरी कंपनियों को अपने दाम कम करने या छोटे पैक लाने पर मजबूर किया था।
Reliance ने उत्तर भारत में लगभग 24 पार्टनर्स के साथ चर्चा शुरू कर दी है ताकि शुरुआती रोलआउट में मदद मिल सके। ध्यान रहे कि Reliance पहले से Independence Staples फ्रेंचाइजी के तहत एक और बॉटल्ड वॉटर ब्रांड बेच रही है, जिसकी कीमत Campa Sure से ज्यादा है।
यह खबर ऐसे समय में सामने आ रही है जब हाल ही में सरकार ने GST 2.0 लागू किया है। पैकेज्ड पानी पर टैक्स 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे पूरे उद्योग में कीमतें कम हुई हैं।
जून में Reliance Consumer Products ने घोषणा की थी कि वह ₹6,000-8,000 करोड़ का निवेश अगले 12-15 महीनों में करेगी। इस पैसे से 10-12 नई फैक्ट्रियां, ग्रीनफील्ड प्लांट और पार्टनर्स के साथ को-पैकिंग यूनिट्स बनाई जाएंगी। यह अब तक का Reliance का सबसे बड़ा निवेश है, जिसका मकसद Coca-Cola, PepsiCo और क्षेत्रीय ब्रांड्स के मुकाबले अपनी प्रतिस्पर्धा मजबूत करना है।