रिलायंस रिटेल ने कार्यालय में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों का निर्माण करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी ऑफिस डिपो के साथ साझा उपक्रम बनाने के लिए करार किया है।
इसके जरिये वह दफ्तर में काम आने वाली सामग्री के बाजार पर कब्जा करना चाहती है।अपना कारोबार बढ़ाने के लिए 2011 तक 25,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान रिलायंस रिटेल पहले ही कर चुकी है।इसके लिए उसने हाल ही में मार्क्स ऐंड स्पेंसर्स के साथ भी एक साझा उपक्रम बनाने के लिए करार किया है।
ऑफिस डिपो का लगभग 620 अरब रुपये का सालाना कारोबार है। ऑफिस डिपो के पास इस साझा उपक्रम की 51 फीसद हिस्सेदारी रहेगी।रिलायंस को 40 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। दोनों कंपनियों ने इस साझा उपक्रम के लिए हुए वित्तीय लेन-देन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी।
यह पहला मौका है जब रिलायंस रिटेल किसी साझा उपक्रम में शामिल हुई है। वैसे उसने सिटी ग्रुप के साथ कंज्यूमर फाइनैंस और नीदरलैंड की कंपनी पियर्ले यूरोप के साथ ऑप्टिकल स्टोर्स खोलने के लिए करार किया है।
रिलायंस रिटेल लाइफ स्टाइल के मुख्य कार्यकारी और अध्यक्ष बीजू कुरियन ने बताया कि कंपनी ऐसी और भी योजनाओं पर विचार कर रही है।उन्होंने बताया कि भारत में कार्यालयों में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों का बाजार लगभग 100-160 अरब रुपये सालाना है। लेकिन अभी यह बाजार संगठित नहीं है इसीलिए कंपनी ने इस बाजार में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए यह करार किया है। रिलायंस रिटेल के देश भर में 500 स्टोर हैं।