facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

अनिल अंबानी की Reliance Power बनाएगी भूटान का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट, 2000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Reliance Power ने बताया कि यह सोलर प्रोजेक्ट भारत-भूटान आर्थिक सहयोग को और मजबूत करेगा।

Last Updated- May 19, 2025 | 2:52 PM IST
Reliance Power Share Price

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने भूटान की कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स (DHI) के साथ मिलकर देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने का फैसला किया है। यह प्रोजेक्ट 500 मेगावाट का होगा और इसकी कुल लागत लगभग 2000 करोड़ रुपये होगी। यह काम 50:50 की साझेदारी में होगा, जिसमें दोनों कंपनियां मिलकर इसे बनाएंगी और चलाएंगी।

Reliance Power का भूटान में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश

यह प्रोजेक्ट भूटान के सोलर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निजी निवेश माना जा रहा है। रिलायंस पावर ने इस प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक लंबी अवधि के पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) पर भी साइन किए हैं। ग्रीन डिजिटल, DHI की एक कंपनी है।

Reliance Power का साफ ऊर्जा में बड़ा निवेश

रिलायंस पावर ने बताया कि यह सोलर प्रोजेक्ट भारत-भूटान आर्थिक सहयोग को और मजबूत करेगा। कंपनी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप अपनी साफ ऊर्जा के क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। फिलहाल रिलायंस पावर के पास सोलर एनर्जी और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) में 2.5 गीगावाट की क्षमता है, जो इसे भारत का सबसे बड़ा प्लेयर बनाती है।

Also Read: सिर्फ 40 दिनों में LIC को ₹1.78 लाख करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, जानिए किन शेयरों ने दिलाया तगड़ा रिटर्न

इस प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली को ग्रीन डिजिटल को लंबी अवधि के अनुबंध के तहत बेचा जाएगा। रिलायंस पावर ने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ठेकेदारों की खोज भी शुरू कर दी है। यह प्रोजेक्ट अक्टूबर 2024 में रिलायंस एंटरप्राइजेज (रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की साझेदारी) और DHI के बीच हुए रणनीतिक समझौते का हिस्सा है। उस समझौते में 500 मेगावाट सोलर प्लांट के साथ-साथ 770 मेगावाट का चामखार्चू-1 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट भी शामिल था।

First Published - May 19, 2025 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट