तेल से दूरसंचार तक के कारोबारों से जुड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 9.3 फीसदी बढ़ गया। कंपनी के ऊर्जा कारोबार में जो नरमी आई, उसकी भरपाई रिटेल और दूरसंचार कारोबार की तेज रफ्तार वृद्धि ने कर दी।
RIL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी का न्यू एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स इस साल की दूसरी छमाही में चालू हो जाएगा।
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में RIL का शुद्ध मुनाफा पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर के मुकाबले 9.3 फीसदी बढ़कर 17,265 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आय 3.9 फीसदी बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपये रही।
तिमाही में कर चुकाने के बाद कंपनी का मुनाफा साल भर पहले की तुलना में 10.9 फीसदी बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये रहा। मगर इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 0.7 फीसदी और आय 2.9 फीसदी घट गए।
बहरहाल RIL का प्रदर्शन बाजार के अनुमान से हल्का रहा। ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में 8 विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि कंपनी की आय 2.32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।
RIL ने कहा कि उपभोक्ता कारोबार में निरंतर इजाफे से उसकी आय बढ़ी है। रिलांयस की रिटेल इकाई की आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 74,373 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 23.8 फीसदी अधिक है।
दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स की आय 11.3 फीसदी बढ़कर 27,697 करोड़ रुपये रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसका एबिटा वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16.7 फीसदी बढ़कर 44,678 करोड़ रुपये रहा।
अंबानी ने कहा, ‘जियोभारत फोन और जियोएयर फाइबर सेवाओं की मजबूत मांग से जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है, जिससे डिजिटल सेवा कारोबार में अच्छी वृद्धि बनी हुई है। रिटेल कारोबार का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है।’
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस के ओ2सी इकाई का एबिटा 1 फीसदी बढ़कर 14,064 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस दौरान ओ2सी कारोबार की आय 2.4 फीसदी कम होकी 1.41 लाख करोड़ रुपये रही।
रिलायंस जियो का संचालन करने वाली कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11.6 फीसदी बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 11.3 फीसदी बढ़कर 27,697 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो की प्रति उपयोगकर्ता औसत आय 181.7 रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 178.2 रुपये थी।
RIL की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 31.87 फीसदी बढ़कर 3,165 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,400 करोड़ रुपये था।