कंपनियां

Reliance-Disney Merger: मर्जर हुआ पूरा, देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होंगी नीता अंबानी

Reliance-Disney Merger: रिलायंस ने इस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये है।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 14, 2024 | 7:14 PM IST

Reliance-Disney Merger: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और वॉल्ट डिज्नी ने गुरुवार 14, नवंबर 2024 को विलय पूरा होने की घोषणा की। मर्जन के बाद अस्तित्व में आई कंपनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन गई है। इस ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये है।

नीता अंबानी होंगी इस ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि इस ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वृद्धि के लिए 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होगी। जबकि ज्वाइंट वेंचर को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उदय शंकर को वाइस चेयरमैन की कमान सौंपी गई है।

Reliance के पास होगी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी की कमान

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, “इस लेन-देन में ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू बाहरी निवेश जोड़ने के बाद 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) आंकी गई है। डील पूरा होने के साथ देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के पास रहेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ज्वाइंट वेंचर में 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि इसकी सब्सिडियरी कंपनी वायकॉम 18 के पास 46.82 प्रतिशत और डिज्नी के पास शेष 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है।”

सोनी, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम से होगा मुकाबला

यह ज्वाइंट वेंचर भारत की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक होगा, जिसका मार्च 2024 में समाप्त पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए संयुक्त राजस्व लगभग 26,000 करोड़ रुपये (3.1 अरब डॉलर) था। यह ज्वाइंट वेंचर 100 से ज्यादा टीवी चैनल ऑपरेट करता है और हर साल 30,000+ घंटे का टीवी मनोरंजन कंटेंट तैयार करता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म JioCinema और Hotstar की कुल सब्सक्रिप्शन संख्या पांच करोड़ से अधिक है। इस ज्वाइंट वेंचर के पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के लिए स्पोर्ट्स राइट्स का व्यापक पोर्टफोलियो भी है। इस ज्वांइट वेंचर का मुकाबला सोनी, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ होगा।

Also read: Zomato, ATGL, Paytm: क्या F&O में एंट्री के बाद इन स्टॉक्स को खरीदना चाहिए?

वर्ष 2024 की शुरुआत में इस मर्जर डील की हुई थी घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकेश अंबानी ने इस डील पर बोलते हुए कहा, “इस ज्वाइंट वेंचर के गठन के साथ भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है। हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और डिज्नी के साथ हमारे संबंध, साथ ही भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ, भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट ऑप्शन प्रदान करेगी। मैं इस ज्वाइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।”

वर्ष 2024 की शुरुआत में इस विलय सौदे की घोषणा की गई थी। हालांकि, इस सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की तरफ से जांच का सामना करना पड़ा। सौदे की मूल लेनदेन संरचना में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव देने के बाद CCI ने इस लेन-देन को 27 अगस्त 2024 को मंजूरी दी थी। CCI के अलावा, इस लेन-देन को यूरोपीय संघ, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन की एंटी-ट्रस्ट अथॉरिटीज से भी मंजूरी मिल चुकी है।

First Published : November 14, 2024 | 6:05 PM IST