facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Reliance AGM 2023: गणेश चतुर्थी पर Jio AirFiber का तोहफा

RIL की सालाना आम बैठक में खुला पेशकशों का पिटारा, कंपनी ने की कई नई घोषणाएं

Last Updated- August 28, 2023 | 9:53 PM IST
This company of Mukesh Ambani gave 250 percent return in 1 year, surge of 75 percent in a month मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी का रिटर्न, महीने भर में ही 75 फीसदी की मारी उछाल

Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि रिलायंस जियो गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) पर अपनी नई फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस ब्रॉडबैंड सेवा जियो एयरफाइबर की शुरुआत करेगी।

आरआईएल की 64वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) को संबो​धित करते हुए अंबानी ने कहा कि नई सेवा का उद्देश्य रोजाना करीब 150,000 कनेक्शन जोड़ना है, जो मौजूदा स्तरों की तुलना में 10 गुना ज्यादा है। फाइबर ऑ​प्टिक केबल की संपूर्ण कने​क्टिविटी की चुनौती दूर करने के लिए जियो एयर फाइबर घरों में पर्सनल वाई-फाई हॉटस्पॉट के तौर पर काम करेगी और जियो की 5जी सेवा का इस्तेमाल कर अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ी होगी।

अंबानी ने कहा, ‘हमारी व्यापक ऑ​प्टिकल-फाइबर ने हमें 20 करोड़ घरों से ज्यादा तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाया है। फिर भी, हमारे देश के कई हिस्सों में संपूर्ण तौर पर कने​क्टिविटी मुहैया कराना एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है। कई तरह की जटिलताओं और अपने घरों तक ऑ​प्टिकल फाइबर पहुचंने में विलंब की वजह से अभी भी करोड़ों संभावित ग्राहक बगैर ब्रॉडबैंड के हैं। यही वजह है कि जियो एयरफाइबर को पेश किया जा रहा है।’

प्रतिस्पर्धी भारती एयरटेल ने पिछले महीने अपनी एयरफाइबर सेवा शुरू की थी। एयरटेल के आंकड़े से पता चलता है कि भारत में सिर्फ 3.4 करोड़ घरों में ही ऑ​प्टिकल फाइबर कनेक्शन है। यह इस बात का संकेत है कि फाइबर पहुंच के लिए बड़ी तादाद में ग्राहकों इंतजार कर रहे हैं। इनबिल्ड वाई-फाई 6 टेक्नोलॉजी से जुड़े प्लग-ऐंड-प्ले डिवाइस एक्सट्रीम एयरफाइबर को 64 डिवाइस तक को एक साथ जोड़ने की क्षमता के साथ पेश किया गया है। एयरटेल की सेवा दिल्ली और मुंबई में 5जी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और यह 799 रुपये के प्लान पर 100 एमबीपीएस की स्पीड प्रदान करती है।

Also read: Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान; Jio 5G दिसंबर तक पूरे देश में, 19 सितंबर को Jio AirFiber लॉन्च करेंगे

दूरसंचार कंपनियों ने अपनी शानदार क्षमता को देखते हुए इस सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित किया है। अंबानी ने कहा, ‘फिक्स्ड मोबाइल कन्वर्जेंस के जरिये, हम ग्राहकों तक व्यापक जुड़ाव को मजबूत बना सकते हैं और भारतीय परिवारों (खासकर ऐसे ग्राहकों में जहां होम ब्रॉडबैंड इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है) में भरोसा पैदा कर सकते हैं।’

5जी की तेज पेशकश

रिलायंस जियो ने अपने 5जी नेटवर्क में भारत के 96 प्रतिशत शहरों और कस्बों को शामिल किया है और देश में कुल चालू 5जी टावरों में 85 प्रतिशत जियो के नेटवर्क में हैं। अंबानी ने कहा कि अपने नेटवर्क में हरेक 10 सैकेंड में एक 5जी टावर जोड़कर जियो दिसंबर तक करीब 10 लाख 5जी टावर परिचालन में शामिल कर लेगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जियो ने पर्यटन स्थलों और मंदिरों जैसे ज्यादा इंटरनेट खपत वाले क्षेत्रों में अपने स्वयं के कम क्षमता के छोटे टावर बनाए हैं।कंपनी ने 5जी इस्तेमाल कर मिलीमीटर-वेव स्पेक्ट्रम पर वा​णि​ज्यिक सेवा शुरू करने के लिए दुनिया में पहली ऑपरेटर के तौर पर अपने स्वयं के 5जी स्टैक का भी इस्तेमाल किया है।

Also read: Jio AirFiber: 19 सितंबर को होगा लॉन्च; जानिए क्या है, कैसे करेगा काम, कितनी मिलेगी इंटरनेट स्पीड

नई घोषणाएं

जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने जियो ट्रू5जी डेवलपर प्लेटफॉर्म की घोषणा की। यह प्लेटफॉर्म उद्यमों को जरूरत के आधार पर नेटवर्क को ऐ​क्टिवेट करने का विकल्प प्रदान करता है। उन्होंने जियो ट्रू5जी लैब की भी घोषणा की।

यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें कंपनी के टेक्नोलॉजी भागीदार और उद्यम ग्राहक उद्योग के अनुकूल समाधानों का विकास, परीक्षण कर सकते हैं। अंबानी ने कहा कि जियो देश में 80 प्रतिशत से ज्यादा बड़े उद्यमों को कने​क्टिविटी सेवाएं मुहैया कराती है और कंपनी अब इसका दायरा बढ़ाने के लिए एसएमबी सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करेगी।

First Published - August 28, 2023 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट