facebookmetapixel
MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%

कोविड के बाद रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव – सस्ते घरों की मांग बरकरार, मगर सप्लाई में भारी गिरावट

देश के सात प्रमुख शहरों में मजबूत बिक्री के दम पर जनवरी- मार्च तिमाही के अंत में खाली पड़े घरों की संख्या सालाना आधार पर चार प्रतिशत की गिरावट के साथ करीब 5.6 लाख इकाई रह गई।

Last Updated- April 14, 2025 | 7:30 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

कोविड महामारी के बाद रियल एस्टेट बाजार का रुझान पूरी तरह बदल चुका है। किफायती आवास को बड़ा झटका लगा है। इस सेगमेंट में खरीदारों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसकी वजह से हाल के सालों में नई आपूर्ति और बिक्री में गिरावट आई। हालांकि, संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक की ताजा रिपोर्ट किफायती आवास के बिना बिके घरों में गिरावट आयी है। क्योंकि कोविड के बाद से डेवलपर्स लग्जरी (महंगे) घरों पर फोकस कर रहे हैं। सस्ते घर बहुत कम बन रहे हैं, जिसके चलते बाजार में सस्ते घरों की कमी देखने को मिल रही है।

देश के सात प्रमुख शहरों में मजबूत बिक्री के दम पर जनवरी- मार्च तिमाही के अंत में खाली पड़े घरों की संख्या सालाना आधार पर चार प्रतिशत की गिरावट के साथ करीब 5.6 लाख इकाई रह गई। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2025 के अंत तक सात प्रमुख शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या घटकर 5,59,808 इकाई रह गई। यह आंकड़ा मार्च, 2024 के अंत तक 5,80,895 इकाई था। ये सात शहर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, किफायती (40 लाख रुपये से कम कीमत वाले) खाली घरों की संख्या मार्च के अंत तक 19 प्रतिशत घटकर 1,12,744 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,39,905 इकाई थी। बेंगलुरू ने बिना बिके स्टॉक में 51 फीसदी की तेज गिरावट के साथ किफायती श्रेणी की रिकवरी का नेतृत्व किया, इसके बाद चेन्नई में 44 फीसदी की गिरावट आई। हैदराबाद एकमात्र ऐसा शहर था, जहां इस अवधि में किफायती आवास स्टॉक में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई , जो कि 2025 के अंत तक लगभग 1,815 इकाई तक पहुंच जाएगी।

कोविड महामारी से बड़ा नुकसान

एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी कहते हैं कि किफायती आवास को महामारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पिछले पांच साल में कुल बिक्री के साथ-साथ कुल पेशकश में किफायती या सस्ते मकानों की हिस्सेदारी घट रही है। शीर्ष सात शहरों में घरों की बिक्री जनवरी-मार्च, 2025 में 28 प्रतिशत घटकर 93,280 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.30 लाख इकाई से अधिक था। वहीं जनवरी-मार्च, 2025 में शीर्ष सात शहरों में 1,00,020 इकाइयों की पेशकश की गई, जो एक साल पहले की समान अवधि के 1,10,865 इकाई से 10 प्रतिशत कम है।

शीर्ष 7 शहरों में बिक्री और नए लॉन्च में कमी आई है। एनारॉक के आंकड़ों से पता चलता है कि किफायती आवास की बिक्री में हिस्सेदारी 2019 में 38 फीसदी से गिरकर 2024 में 18 फीसदी हो गई है, जबकि इसी अवधि में इसकी आपूर्ति हिस्सेदारी 40 फीसदी से गिरकर 16 फीसदी हो गई है। हालांकि, बिना बिके स्टॉक में 19 फीसदी की गिरावट अंतिम उपयोगकर्ताओं के नेतृत्व में निरंतर मांग का संकेत देती है। इसके विपरीत, लग्जरी आवास में उछाल आया है, इसकी बिक्री हिस्सेदारी 2019 में 7 फीसदी से बढ़कर 2024 में 26 फीसदी हो गई है, और नई आपूर्ति हिस्सेदारी 11 फीसदी से दोगुनी होकर 26 फीसदी हो गई है। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि लक्जरी आवास पिछले दो से तीन वर्ष में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला खंड रहा है। इसकी प्रमुख वजह पिछले एक से दो वर्ष में महत्वपूर्ण आपूर्ति मानी जाती है।

First Published - April 14, 2025 | 7:22 PM IST

संबंधित पोस्ट