रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ (DLF) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2023) में 2,040 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं।
कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम स्थित उसकी संपत्तियों की भारी मांग रही। कंपनी की बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर अस्थिर रही। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी 2,040 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।
ये भी पढ़ें : शीर्ष आठ रियल एस्टेट कंपनियों पर कर्ज का बोझ तीन साल में 43 प्रतिशत घटा : Anarock
डीएलएफ समूह के कार्यकारी निदेशक आकाश ओहरी ने कहा कि बिक्री बुकिंग जून तिमाही में मजबूत बनी रही। ओहरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “पहली तिमाही में हमने कोई नयी आवासीय परियोजना शुरू नहीं की है। पूरी बिक्री बुकिंग पहले से जारी परियोजनाओं में है। हम दूसरी तिमाही और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नई परियोजनाएं लाएंगे।”
निवेशकों को दी गई एक प्रस्तुति के अनुसार डीएलएफ ने गुरुग्राम स्थित ‘द कैमेलियाज’ की 13 इकाइयों की बिक्री 564 करोड़ रुपये में की। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी स्थिति ‘वन मिडटाउन’ परियोजना में कुल 659 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।