प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस दौरान 762.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 645.61 करोड़ रुपये की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के 1,282.2 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में 40.5 फीसदी की कमी आई है।
कंपनी की परिचालन आय (रेवेन्यू) इस तिमाही में दोगुनी होकर 2,716.70 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,362.35 करोड़ रुपये थी। लेकिन पिछली तिमाही के 3,127.58 करोड़ रुपये की तुलना में इसमें 15.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
DLF के शेयरों ने भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया। सोमवार को कंपनी के शेयर BSE पर 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 796.65 रुपये पर बंद हुए। यह तेजी कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले देखी गई।
DLF ने इस तिमाही में नए प्रोजेक्ट्स की बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 11,425 करोड़ रुपये की नई बिक्री बुकिंग हासिल की, जो पिछले साल की तुलना में 78 फीसदी ज्यादा है। इस उछाल की सबसे बड़ी वजह DLF प्रिवाना इकोसिस्टम में नए प्रोजेक्ट्स का लॉन्च रहा।
कंपनी के लग्जरी प्रोजेक्ट्स ‘द कैमेलियास’ और ‘द डाहलियास’ ने भी बाजार में खूब धूम मचाई। अब तक ‘द कैमेलियास’ के लिए 11,985 करोड़ रुपये और ‘द डाहलियास’ के लिए 14,194 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है। गुरुग्राम में स्थित इन लग्जरी प्रोजेक्ट्स में जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल जैसे कई बड़े उद्योगपति और टॉप एग्जीक्यूटिव्स ने फ्लैट्स खरीदे हैं।
कंपनी की रेंटल आय भी इस तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 1,326 करोड़ रुपये हो गई। DLF के ऑपरेशनल रेंटल पोर्टफोलियो में 94 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही, जो इस सेक्टर में मजबूत मांग को दर्शाता है। हालांकि, कंपनी का कर्ज 17,287 करोड़ रुपये रहा। प्रति शेयर आय (बेसिक और डाइल्यूटेड) 3.08 रुपये दर्ज की गई। DLF के इन नतीजों से साफ है कि कंपनी लग्जरी रियल एस्टेट और रेंटल बिजनेस में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है।