facebookmetapixel
Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नलपेंशन में अब नहीं होगी गलती! सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए आपके लिए क्या बदलाPost Office Scheme: हर महीने ₹10,000 का निवेश, 10 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹17 लाख; जानें स्कीम की डीटेल53% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये Realty Stock, मोतीलाल ओसवाल बुलिश; कहा- खरीदेंSBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजीTata Motors split: अब क्या करेंगे पैसिव फंड्स? बड़ा झटका या नया मौकाGroww IPO Day-1: दोपहर 2 बजे तक 36% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपके पैसे डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलभारत का BFSI सेक्टर 20 साल में 50 गुना बढ़ा, MCap ₹91 लाख करोड़ पर पहुंचा

रवि आहूजा होंगे सोनी पिक्चर्स के नए अध्यक्ष और सीईओ

इस पदोन्नति के साथ ही आहूजा उन कई भारतीय अमेरिकियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे जो बतौर सीईओ शीर्ष अमेरिकी कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं।

Last Updated- October 01, 2024 | 10:23 PM IST
Ravi Ahuja

जापान की कंपनी सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन ऐंड सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (एसपीई) ने मंगलवार को घोषणा की कि टोनी विन्सीक्वेरा 2 जनवरी 2025 में अध्यक्ष और सीईओ का पद छोड़ देंगे और उनकी जगह ग्लोबल टेलीविजन स्टूडियोज के मौजूदा अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) रवि आहूजा लेंगे।

वर्ष 2021 में सोनी इंडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के विलय से जुड़े करार में आहुजा की अहम भूमिका रही है। हालांकि यह करार इस वर्ष टूट गया। इस पदोन्नति के साथ ही आहूजा उन कई भारतीय अमेरिकियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे जो बतौर सीईओ शीर्ष अमेरिकी कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं।

बयान के मुताबिक आहूजा लॉस एंजलिस में रहेंगे और वह सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन के चेयरमैन और सीईओ केनिचिरो योशिदा और सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, सीओओ और सीएफओ हिरोकी तोतोकी को रिपोर्ट करेंगे। योशिदा ने एक बयान में कहा, ‘एसपीई से 2021 में जुड़ने के बाद से रवि वास्तव में टोनी की नेतृत्व टीम का केंद्र रहे हैं और आज के मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में दिख रही अप्रत्याशित चुनौतियों से निपटते हुए एसपीई को वृद्धि की राह पर ले जा रहे हैं।’

आहूजा ने एसपीई से जुड़कर सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) के सभी प्रोडक्शन कारोबार और ग्लोबल टेलीविजन स्टूडियोज के चेयरमैन के तौर पर स्टूडियो के भारतीय कारोबार को संभालने की जिम्मेदारी निभाई। मीडिया क्षेत्र के 53 वर्षीय इस दिग्गज ने वॉल्ट डिज्नी और फॉक्स नेटवर्क्स जैसी मनोरंजन क्षेत्र की कई प्रमुख कंपनियों के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। उनका ताल्लुक वित्त, संस्थागत निवेश क्षेत्र से होने के साथ-साथ मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग में भी उनका व्यापक करियर रहा है।

आहूजा ने अपने बयान में कहा, ‘एसपीई में इस पद पर आना मेरे लिए बेहद फख्र की बात है। इसका फिल्म निर्माण के क्षेत्र में 100 वर्षों का अभूतपूर्व इतिहास रहा है।’ एसपीई में आने से पहले उन्होंने मार्च 2019 से नवंबर 2020 तक वॉल्ट डिज्नी टेलीविजन में कारोबार परिचालन के अध्यक्ष और सीएफओ के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी। डिज्नी द्वारा फॉक्स का अधिग्रहण किए जाने के बाद डिज्नी/एबीसी टेलीविजन और फॉक्स नेटवर्क्स के विलय में उनकी अहम भूमिका रही थी।

First Published - October 1, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट