facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

रैनबैक्सी लैबोरेटरीज का शुध्द मुनाफा घटा

Last Updated- December 05, 2022 | 11:03 PM IST

दवा कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेटरीज ने 31 मार्च 2008 को समाप्त पहली तिमाही में 10.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.42 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया।


गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 115.28 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 987.28 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के लिए कंपनी बी कुल बिक्री 988.17 करोड़ रुपये थे।


अल्ट्राटेक का शुध्द लाभ 22.17 प्रतिशत बढ़ा


देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी) ने 31 मार्च 2008 को खत्म हुई तिमाही में 22.17 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 282.88 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा कमाया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 231.54 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,484.82 करोड़ रुपये से 9.69 प्रतिशत बढ़कर 1,628.69 करोड़ रुपये हो गई।


वित्त वर्ष 2007-08 के लिए कंपनी का शुध्द मुनाफा 1007.61 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 782.80 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री 4,971.98 करोड़ रुपये थी।


यूनाइटेड स्प्रिट्स का लाभ 65.11 करोड़ रुपये


शशराब बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स ने 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में 65.11 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ दर्ज किया है। कंपनी का यह लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि के 53.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.65 फीसदी अधिक है।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 769.72 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 689.80 करोड़ रुपये की आय हुई थी। हालांकि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 35 फीसदी घटकर 321.06 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी ने 494.01 करोड़ रुपये शुध्द लाभ कमाया था।


इन्फोटेक की आय में 24.03 फीसदी की बढ़त


वैश्विक आईटी सेवा प्रदाता इन्फोटेक इंटरप्राइजेज की वित्त वर्ष 2007-08 में आय 24.03 प्रतिशत बढ़कर 6,741.30 करोड़ रुपये हो गई। पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी ने 5,425.40 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी। आलोच्य अवधि में कंपनी कर पूर्व लाभ 104.11 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की अभियांत्रिकी सेवाएं पूरे साल के लिए 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई।


बायोकॉन का मुनाफा 8 फीसदी बढ़ा


बायोटेक्नोलाजी क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन लिमिटेड ने 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में अपने संचित शुध्द लाभ में 7.57 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कंपनी को 65.30 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 60.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दीर् गई जानकारी के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की संचित कुल आय 279.22 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 279.42 करोड़ रुपये की आय हुई थी।


हालांकि 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 131.66 फीसदी से बढ़कर 463.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 1,090.20 करोड़ रुपये रही।


ओरियंट पेपर का शुध्द मुनाफा मामूली बढ़ा


ओरियंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2008 को समाप्त तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 48.11 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 0.2 प्रतिशत की वृध्दि दर्शाता है। एक वर्ष पहले इसी अवधि में कंपनी ने 47.99 करोड़ रूपए का शुध्द मुनाफा अर्जित किया था।


ओरियंट पेपर ने कहा कि बावजूद इस तिमाही के नतीजों के कंपनी ने वर्ष 20070-08 के वित्त वर्ष में 190.74 करोड़ रुपये के शुध्द मुनाफे की खबर दी है जो पिछले वित्त वर्ष के 119.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 60 प्रतिशत की वृध्दि को दर्शाता है।


कंपनी ने वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही में कुल आय के  9.3 प्रतिशत बढ़कर 381.87 करोड़ रुपये होने की खबर दी है जो वित्त वर्ष 2006-07 में 349.32 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 31 मार्च 2008 को समाप्त वित्त वर्ष में कुल आय 16.01 प्रतिशत बढ़कर 1399.56 करोड़ रुपये होने की खबर दी है जो वित्त वर्ष 2006-07 में 1206.40 करोड़ रुपये था।


यूबी होल्डिंग्स को घाटा


यूनाइटेड ब्रेवरेजिस की कंपनी यूबी होल्डिंग्स को पिछले वित्त वर्ष में 31 मार्च 2007 को समाप्त हुई तिमाही की तुलना में इस वर्ष इस अवधि में कंपनी के शुध्द मुनाफे में 38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आलोच्य अवधि में कंपनी के मुनाफे में गिरावट की वजह खर्च बढ़ना है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के मुकाबले इस बार खर्च 20 प्रतिशत बढ़कर 62.9 रुपये पर पहुंच गया। आलोच्य अवधि के लिए कंपनी की कुल आय गिर कर 96 करोड़ रुपये रही।


वित्त वर्ष 2007-08 के लिए कंपनी का शुध्द मुनाफा ढाई गुणा बढ़कर 64 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी का राजस्व 50 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 419 करोड़ रुपये हो गया। इसके पीछे यूबी सिटी परियोजना का शुरू होना एक अहम वजह है।


ओसवाल को 170.62 करोड़ रु. का शुध्द लाभ


वित्तीय सेवा फर्म मोतीलाल ओसवाल का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में शुध्द लाभ दोगुना होकर 170.62 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 91 प्रतिशत बढ़कर 700.9 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने पूर्व वित्त वर्ष में 367.57 करोड़ रुपये की कुल आय पर 68.44 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था।


एस्कॉट्र्स का शुध्द लाभ 44.26 प्रतिशत बढ़ा


एस्कॉट्र्स लिमिटेड ने 31 मार्च 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में 44.26 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 9.68 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार गत वर्ष की समान अवधि में उक्त राशि 6.71 करोड़ रुपये रही थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल परिव्यय घटकर 485.48 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 529.04 करोड़ रुपये था।


जीवीके का शुध्द मुनाफा 6 गुणा बढ़ा


जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए अपने शुध्द मुनाफे में 6 गुणा वृध्दि के साथ 90.85 करोड़ रुपये की घोषणा की। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द मुनाफा 14.85 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2008 में कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष हुई आय 42.92 करोड़ रुपये की तुलना में 117.32 करोड़ रुपये रही।

First Published - April 23, 2008 | 12:28 AM IST

संबंधित पोस्ट