कंपनियां

Radisson Hotels Group ने राजस्थान, गुजरात में Park Inn & Suites का विस्तार करने के लिए नाइल हॉस्पिटैलिटी के साथ की साझेदारी

रेडिसन होटल समूह ने एक बयान में कहा, "यह साझेदारी वैश्विक आतिथ्य समूह की विस्तार रणनीति का हिस्सा है।"

Published by
भाषा   
Last Updated- May 22, 2024 | 2:43 PM IST

वैश्विक आतिथ्य कंपनी रेडिसन होटल समूह (Radisson Hotels Group) ने राजस्थान तथा गुजरात में अपने ‘मिड-स्केल ब्रांड’ पार्क इन एंड सुइट्स का विस्तार करने के लिए नाइल हॉस्पिटैलिटी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है।

रेडिसन होटल समूह ने एक बयान में कहा, यह साझेदारी वैश्विक आतिथ्य समूह की विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जो भारत के छोटे-मझोले शहरों में गुणवत्तापूर्ण आतिथ्य अनुभवों की बढ़ती मांग से प्रेरित है।

रेडिसन होटल समूह के प्रबंध निदेशक एवं क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (दक्षिण एशिया) निखिल शर्मा ने कहा, ‘‘हमें पश्चिमी तथा उत्तर-पश्चिमी भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए नाइल हॉस्पिटैलिटी के साथ अपना सहयोग जारी रखते हुए खुशी हो रही है। यह साझेदारी भारत के छोटे-मझोले बाजारों में हमारी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण एशिया के लिए हमारी पांच-वर्षीय विस्तार योजना के अनुरूप है।’’

नाइल हॉस्पिटैलिटी के संस्थापक एवं सीईओ विक्रम सिंह चौहान ने कहा, ‘‘…यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब एक मजबूत, मध्यम स्तर के ब्रांड की मांग है जो नव निर्मित, ‘ब्राउनफील्ड’ और रूपांतरण-अनुकूल, पहले से कहीं अधिक मजबूत है…’’

First Published : May 22, 2024 | 2:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)