वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,947 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को सुधरते परिचालन प्रदर्शन और मजबूत ऑर्डर प्रवाह से मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।
हालांकि कंपनी के प्रबंधन ने संकेत दिया है कि घरेलू बाजार में नए ऑर्डर मिलने की रफ्तार धीमी पड़ी है और यह कमजोरी दो तिमाहियों तक बनी रहेगी। सुस्ती के बावजूद पूरे वित्त वर्ष 2024 में एलऐंडटी का ऑर्डर बहीखाता 5 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
तीसरी तिमाही में कंपनी ने 2,947 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 15.45 प्रतिशत अधिक है।
एलऐंडटी के लिए मुख्य वित्तीय अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक आर शंकर रमन ने कहा, ‘इंजीनियरिंग एवं निर्माण सेगमेंट के लिए व्यावसायिक परिवेश पिछले 9 महीनों में अनुकूल बना रहा, जिससे हमें तीसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन में मदद मिली।’
कंपनी का राजस्व एक साल पहले की तुलना में 18.84 प्रतिशत तक बढ़कर 55,128 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘हम उतार-चढ़ाव भरे वैश्विक परिवेश और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी समस्याओं के बावजूद एक और दमदार तिमाही दर्ज की है।’ हालांकि कंपनी का मुनाफा ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के अनुमान से कम रहा।
केपीआईटी का लाभ 50.6 फीसदी बढ़ा
पुणे की वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजिज का वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 50.6 फीसदी बढ़कर 156.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का राजस्व पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 37 फीसदी बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये रहा। वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी को उम्मीद है कि वह वित्त वर्ष के लिए अपने आय अनुमान 37 फीसदी को हासिल कर लेगी।
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने आय अनुमान को 27 से 30 फीसदी से बढ़ाकर 37 फीसदी कर दिया था। तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक दूसरी तिमाही की 15.6 करोड़ डॉलर से बढ़कर 18.9 करोड़ डॉलर हो गई। कंपनी ने कहा कि यूरोप और एशिया के यात्री वाहन श्रेणी से वृद्धि को मदद मिली है।
अदाणी टोटाल गैस का लाभ 18 प्रतिशत बढ़ा
अदाणी टोटाल गैस (एटीजीएल) ने वॉल्यूम वृद्धि की बदौलत दिसंबर 2023 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही) के दौरान अपने समेकित लाभ में 18 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। कंपनी ने कहा कि हालांकि गैस की कम कीमतों के कारण राजस्व में मामूली वृद्धि देखी गई है।
वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में अदाणी टोटाल गैस ने 176.64 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया है, जो एक साल पहले की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि में परिचालन राजस्व 1,244 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।
पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का लाभ दो प्रतिशत बढ़ा और पिछले साल की तुलना में परिचालन राजस्व में छह प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एबिटा 301 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।
पेट्रोनेट एलएनजी का लाभ 1.2 प्रतिशत बढ़ा
तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की देश की सबसे बड़ी आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान समेकित लाभ में पिछले साल के मुकाबले 1,190.3 करोड़ रुपये के साथ 1.2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की है, जबकि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में समेकित लाभ 1,181 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही के मुकाबले लाभ 46 प्रतिशत अधिक रहा। पिछली तिमाही में 814.9 करोड़ का लाभ दर्ज किया गया था।
गुजरात के दहेज में पेट्रोनेट के एनएनजी टर्मिनल के अधिक क्षमता उपयोग तथा परिचालन में सुधार की वजह से यह नवीनतम वृद्धि हुई। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान सरकार द्वारा संचालित इस कंपनी का परिचालन राजस्व 14,747.2 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 15,775 करोड़ रुपये की तुलना में 6.5 प्रतिशत कम है। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 1,597 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में दर्ज 1,586 करोड़ रुपये से अधिक है।
डॉ. रेड्डीज का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़ा
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज कर पश्चात लाभ (पीएटी) एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 1,378.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़ा। तिमाही आधार पर कंपनी के राजस्व में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पीएटी में 7 प्रतिशत की कमी आई।
सालाना आधार पर एबिटा 7.4 प्रतिशत बढ़कर 2,110 करोड़ रुपये रहा। ये आंकड़े इंटरनैशनल फाइनैंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स (आईएफआरएस) के अनुरूप दर्ज किए गए हैं। भारतीय व्यवसाय के लिए राजस्व 1,180 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि और तिमाही आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट है।
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ बढ़ा
स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 37.5 फीसदी बढ़कर 289.55 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 210.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
इस बार कमीशन व्यय में कमी और प्रीमियम बढ़ने के कारण कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ भी दूसरी तिमाही की तुलना में 131 फीसदी बढ़कर 125.30 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम पिछले साल के 3,096.68 करोड़ रुपये से 16 फीसदी बढ़कर 3,605.81 करोड़ रुपये हो गया। स्वास्थ्य बीमा कंपनी की निवेश से शुद्ध आय भी 40.58 फीसदी बढ़कर 162.64 करोड़ रुपये हो गई।
महिंद्रा फाइनैंस का मुनाफा 12 प्रतिशत घटा
दिसंबर तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज (एमऐंडएम फाइनैंस) का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 12 प्रतिशत घटकर 553 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को बढ़ती ऋण लागत से दबाव का सामना करना पड़ा। कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 629 करोड़ रुपये रहा।
हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा दूसरी तिमाही के 235 करोड़ रुपये से 135 प्रतिशत तक घट गया। तिमाही के दौरान ऋण लागत सालाना आधार पर 112 प्रतिशत बढ़कर 328 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 155 करोड़ रुपये थी।
अरविंद का मुनाफा 8.41 प्रतिशत बढ़ा
अग्रणी कपड़ा निर्माता कंपनी अरविंद लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8.41 प्रतिशत बढ़कर 94.32 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में शुद्ध लाभ 87 करोड़ रुपये रहा था। अरविंद लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 4.62 प्रतिशत घटकर 1,888.24 करोड़ रुपये हो गई।
यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,979.79 करोड़ रुपये थी। तिसरी तिमाही में कुल आय 4.74 प्रतिशत घटकर 1,897.65 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने शेयर बाजार को अलग से दी जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में अर्पित पटेल को एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने और निगम शाह को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। अरविंद लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कपड़ा कंपनियों में से एक है और दुनिया के प्रमुख फैशन ब्रांडों के लिए ‘एंड-टु-एंड सप्लाई चेन’ साझेदार है।
ब्लू स्टार के लाभ में 72 प्रतिशत की उछाल
एयर कंडीशनर (एसी) और वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटर बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 72 प्रतिशत उछाल के साथ 100.46 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 58.41 करोड़ रुपये रहा था।
ब्लू स्टार लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 25 प्रतिशत बढ़कर 2,241.19 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,794.17 करोड़ रुपये थी।
ब्लू स्टार ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक के दो पदों पर जी मुरलीधर और विपिन सोंढी की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। इनका कार्यकाल 30 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा।
एनडीटीवी को 10.16 करोड़ रुपये का घाटा
समाचार प्रसारण कंपनी न्यू दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 10.16 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 15.18 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। एनडीटीवी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय सात प्रतिशत घटकर 97.95 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 105.37 करोड़ रुपये थी।