Q4 Results 2024 Review: सूचीबद्ध कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11.4 फीसदी बढ़ा है, जो 5 तिमाही में सबसे धीमी बढ़ोतरी है। बिज़नेस स्टैंडर्ड के नमूने में शामिल 3,327 सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 17.3 फीसदी और वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 24.1 फीसदी बढ़ा था।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इन कंपनियों का शुद्ध मुनाफा 3.56 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3.2 लाख करोड़ रुपये रहा था। चौथी तिमाही में कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी मुख्य रूप से बैंकों, वित्त और बीमा कंपनियों (BFSI) तथा वाहन क्षेत्र के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हुई है। तेल एवं गैस, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों की आय व मुनाफे में कमी आई है।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनियों की आय में मामूली इजाफा होने के बावजूद राजस्व वृद्धि की गति धीमी बनी हुई है। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में इन कंपनियों की कुल शुद्ध आय/बिक्री इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 7.2 फीसदी बढ़ी है जबकि तीसरी तिमाही में इसमें 6.4 फीसदी का इजाफा हुआ था।
मामूली बढ़ोतरी के बावजूद कंपनियों की आय वृद्धि लगातार चार तिमाही में एक अंक में ही रही है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में सूचीबद्ध कंपनियों की कुल आय 37.57 लाख करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 35.05 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 35.44 लाख करोड़ रुपये थी।
गैर-बीएफएसआई कंपनियों का प्रदर्शन खराब रहा और उनकी कुल आय वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 4.3 फीसदी बढ़कर 29.92 लाख करोड़ रुपये रही। इसी तरह गैर-बीएफएसआई और तेल एवं गैस कंपनियों की शुद्ध आय वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 4.8 फीसदी बढ़ी। इन कंपनियों की कुल आय इस दौरान 22 लाख करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 21.01 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 20.43 लाख करोड़ रुपये थी।
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों की समीक्षा में लिखा है, ‘कंपनियों की चौथी तिमाही की कमाई हमारे अनुमान से अधिक रही और बीएफएसआई और वाहन कंपनियों ने मुनाफा वृद्धि में अहम योगदान दिया। उच्च आधार के कारण मार्जिन में कम वृद्धि दिखी और आगे कमाई में बढ़ोतरी के लिए आय वृद्धि में सुधार आना जरूरी है।’
हमारे नमूने में शामिल 585 बीएफएसआई कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 16.7 फीसदी बढ़कर 1.26 लाख करोड़ रुपये रहा। कंपनियों की कुल मुनाफा वृद्धि में बीएफएसआई कंपनियों का योगदान 49.7 फीसदी रहा।
कच्चे माल और कर्ज की लागत कम रहने से वाहन और कलपुर्जा विनिर्माताओं का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। इस क्षेत्र की कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 80 फीसदी बढ़कर 38,042 करोड़ रुपये रहा। सभी सूचीबद्ध कंपनियों की मुनाफा वृद्धि में वाहन क्षेत्र का योगदान 46.5 फीसदी रहा। वाहन कंपनियों की कुल आय चौथी तिमाही में 3.6 लाख करोड़ रुपये रही।
तेल गैस कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा 9.3 फीसदी घटकर 47,132 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह एफएमसीजी कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा 5.6 फीसदी बढ़कर 5,178 करोड़ रुपये रहा। आईटी कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा इस दौरान 10.8 फीसदी बढ़कर 31,935 करोड़ रुपये रहा।