facebookmetapixel
Editorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहा

Q4 results: टाटा मोटर्स का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, सिप्ला का भी बढ़ा लाभ, जानें अन्य कंपनियों के भी नतीजे

टाटा मोटर्स Q4 results: राजस्व में 13.3% की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 3 गुना से अधिक बढ़कर 17,528 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 10, 2024 | 10:14 PM IST
Tata Motors

मुंबई मुख्यालय वाली टाटा मोटर्स ने राजस्व में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में तीन गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 17,528 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही के दौरान समेकित राजस्व 1,19,986 करोड़ रुपये रहा। वाहन क्षेत्र की इस दिग्गज ने पूरे वर्ष के दौरान शुद्ध लाभ में 12 गुना वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 31,806 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वर्ष के दौरान इसका समेकित राजस्व अब तक का सबसे अधिक 4,37,928 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 24 के दौरान कंपनी के प्रदर्शन में अब तक का सबसे अच्छा राजस्व, अब तक का सबसे अधिक एबिटा (62,800 करोड़ रुपये), अब तक का सबसे बेहतरीन कर पूर्व लाभ और असाधारण मद (28,900 करोड़ रुपये), वाहन कारोबार के लिए अब तक का सर्वाधिक मुक्त नकदी प्रवाह (26,900 करोड़ रुपये) और अब तक का सबसे अधिक लाभांश भुगतान (2,310 करोड़ रुपये) शामिल रहा।

विश्लेषकों के अनुमान के अनुरूप रहे नतीजों पर इसके शेयर ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी जो बीएसई पर 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,046.85 रुपये पर बंद हुआ। निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के अनुमोदन पर तीन रुपये प्रति साधारण शेयर तथा 3.10 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का अंतिम लाभांश और तीन रुपये प्रति साधारण शेयर तथा 3.10 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है।

टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि भारतीय कारोबार अब कर्ज मुक्त है और हम वित्त वर्ष 25 में समेकित आधार पर शुद्ध ऋण मुक्त वाहन कंपनी बनने की राह पर हैं।

टाटा संस को 500 करोड़ रुपये का रॉयल्टी भुगतान

टाटा मोटर्स ने टाटा ब्रांड नाम का इस्तेमाल करने के लिए वित्त वर्ष 24 में टाटा संस को 500 करोड़ रुपये के रॉयल्टी शुल्क का भुगतान किया है जो वित्त वर्ष 23 में भुगतान किए गए 118 करोड़ रुपये की तुलना में काफी ज्यादा है। टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने बताया कि साल 2023-24 में रॉयल्टी भुगतान मुनाफे से जुड़ा था और वित्त वर्ष 24 में इसे बदलकर राजस्व से जोड़ दिया गया था।

सिप्ला का मुनाफा 79 फीसदी बढ़ा

मुंबई की प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कर पश्चात लाभ एक साल पहले के मुकाबले 79.1 फीसदी बढ़कर 939.04 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का परिचालन से लाभ भी 7.4 फीसदी बढ़कर 6,163.24 करोड़ रुपये रहा। भारत, दक्षिण अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में कारोबार मजबूत होने से कंपनी का कर पश्चात मुनाफा बढ़ा है। हालांकि, क्रमिक आधार पर कंपनी का कर पश्चात लाभ 11.06 फीसदी और राजस्व 6.67 फीसदी कम हुआ है। एक साल पहले के मुकाबले कंपनी का एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास, परिशोधन से पहले की कमाई) 13 फीसदी बढ़कर 1,316 करोड़ रुपये रही।

सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक मुख्य कार्य अधिकारी उमंग वोहरा ने नतीजों के बारे में कहा, ‘वित्त वर्ष 2024 में हमारा राजस्व 25 हजार करोड़ रुपये की सीमा को पार कर गया जबकि परिचालन मार्जिन भी उल्लेखनीय तौर पर सुधरते हुए पहली बार 6 हजार रुपये के पार हो गई, जिससे एक साल पहले के मुकाबले राजस्व में 14 फीसदी और लाभप्रदता में 26 फीसदी की वृद्धि हुई।

इसे भारत के राजस्व के 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने, उत्तरी अमेरिका के राजस्व के 90 करोड़ डॉलर से अधिक होने और दक्षिण अफ्रीका के दवा बाजार में शीर्ष स्थान पर पहुंचने से बल मिला है। तीनों कारोबार बेहतर लाभप्रदता के साथ पिछले साल की तुलना में दो अंकों में बढ़े। वित्त वर्ष 2025 में प्रवेश करते ही हमारा ध्यान मुख्य रूप से बाजारों में अग्रणी विकास, बड़े ब्राडों को और बड़ा करने, भविष्य की पाइपलाइनों में निवेश करने के साथ-साथ नियामक मोर्चे पर समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने की हमारी प्राथमिकताओं पर होगा।’

पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए सिप्ला का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 13.24 फीसदी और कर पश्चात लाभ 47.10 फीसदी बढ़कर क्रमशः 6,229 करोड़ रुपये और 616 करोड़ रुपये है। कंपनी का एबिटा 26 फीसदी बढ़कर 6,233 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

प्लक का राजस्व 100 करोड़ रुपये

फूड टेक वेंचर प्लक अपना परिचालन बढ़ा रही है और फलों एवं सब्जियों (एफऐंडवी) खंड में तेजी से अपनी पैठ बना रही है। फ्रेश फूड ब्रांड ने वित्त वर्ष 2024 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के सालाना आवर्ती राजस्व अर्जित किया है।

कंपनी की इस वृद्धि का श्रेय प्लक द्वारा एमेजॉन, स्विगी, जेप्टो और ब्लिंकइट जैसे उद्योगों के साथ बनाई गई रणनीतिक साझेदारियों को दिया जा सकता है। इसके अलावा, डीआईवाई मील किट में खासियत रखने वाले प्रमुख भारतीय फूड टेक स्टार्टअप कूक के हालिया अधिग्रहण ने भी प्लक के उत्पाद कैटलॉग और राजस्व बढ़ाने में मदद की है। कंपनी को एक निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ ब्रांड के सहयोग से भी मदद मिली है।

डॉ. लाल पैथलैब्स का लाभ 49% बढ़ा

डायग्नोस्टिक सेवा प्रदाता डॉ. लाल पैथलैब्स का वित्त वर्ष 2024 की चौथी में कर पश्चात लाभ एक साल पहले के मुकाबले 49.02 फीसदी बढ़कर 84.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का परिचालन से राजस्व भी 11.8 फीसदी बढ़कर 545 करोड़ रुपये राह। कर पश्चात लाभ वृद्धि का श्रेय वित्तीय लागत में कमी और मझोले और छोटे शहरों में कंपनी के विस्तार कार्यक्रमों को दिया जा सकता है।क्रमिक रूप से कंपनी के राजस्व में 1.21 फीसदी और कर पश्चात लाभ में 3.94 फीसदी की वृद्धि हुई है। एक साल पहले के मुकाबले कंपनी का एबिटा (ब्यज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 25.1 फीसदी बढ़कर 145 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए एक साल पहले के मुकाबले कंपनी का राजस्व 10.4 फीसदी और कर पश्चात लाभ 50.3 फीसदी बढ़कर क्रमशः 2,227 करोड़ रुपये और 363 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एबिटा 24.4 फीसदी बढ़कर 609 करोड़ रुपये रहा।

बजाज हिंदुस्तान शुगर का लाभ घटा

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 फीसदी घटकर 90.56 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का शुद्ध लाभ 130.91 करोड़ रुपये था। बजाज हिंदुस्तान ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 1,874.77 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,059.10 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध घाटा 2022-23 के 134.74 करोड़ रुपये के मुकाबले कम होकर 86.92 करोड़ रुपये रहा। कुल आय घटकर 6,146.33 करोड़ रुपये रह गई, जो 2022-23 में 6,360.34 करोड़ रुपये थी।

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज का लाभ बढ़ा

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लि. का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 33.43 प्रतिशत बढ़कर 148.29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 111.13 करोड़ रुपये रहा था। टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ बढ़कर 571.83 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - May 10, 2024 | 10:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट