facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Q4 results: IOC को झटका, आरईसी-सेंट्रल बैंक समेत अन्य कंपनियों का मुनाफा बढ़ा

मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट अनुसार तिमाही के दौरान मार्जिन घटकर औसतन क्रमश: आठ रुपये और 3.4 रुपये प्रति लीटर रह गया था।

Last Updated- April 30, 2024 | 9:34 PM IST
IOC

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सरकारी उपक्रम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) का समेकित शुद्ध लाभ 49.3 प्रतिशत घटकर 5,487.92 करोड़ रुपये रह गया जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में दर्ज 10,841.23 करोड़ के शुद्ध लाभ की तुलना में करीब आधा है। कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है।

तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ में 40.5 प्रतिशत की कमी नजर आई। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में यह 9,224.85 करोड़ था। चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में इस तेज गिरावट की वजह पेट्रोल और डीजल का कम सकल विपणन मार्जिन है। मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट अनुसार तिमाही के दौरान मार्जिन घटकर औसतन क्रमश: आठ रुपये और 3.4 रुपये प्रति लीटर रह गया था।

नवीनतम तिमाही के दौरान लाभ में गिरावट के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की इस तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) का समेकित वार्षिक शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 में 2.68 गुना बढ़कर 43,161.15 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 11,704.26 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का राजस्व 3.06 प्रतिशत घटकर 2.23 लाख करोड़ रुपये रह गया जबकि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में यह 2.30 लाख करोड़ रुपये था।

आरईसी का लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये हुआ

सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 4,079.09 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आरईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3,065.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय 2023-24 की चौथी तिमाही में 12,706.66 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,254.63 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14,145.46 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 11,166.98 करोड़ रुपये था। इस दौरान आय बढ़कर 47,571.23 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2022-23 में 39,520.16 करोड़ रुपये थी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गया। फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक को 571 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

सेंट्रल बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 9,699 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 8,567 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 8,337 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,144 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सकल कर्ज का 4.5 प्रतिशत रही जो एक साल पहले मार्च 2023 में 8.44 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में घटकर कुल कर्ज का 1.23 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.77 प्रतिशत था। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का ऐसे ऋण को लेकर प्रावधान 2023-24 की चौथी तिमाही में घटकर 509 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 789 करोड़ रुपये था।

बैंक के निदेशक मंडल ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) या राइट इश्यू, पात्र संस्थागत नियोजन या अन्य किसी माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी है। यह पूंजी मंजूरी के आधार पर बासेल-3 मानकों के अनुरूप शेयर पूंजी (टिअर 1) और बॉन्ड अथना अन्य प्रतिभूतियों के जरिये जुटाई जाएगी।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़ा

स्टार हेल्थ ऐंड एलाइड इंश्योरेंस का चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 142 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 102 करोड़ रुपये रहा था। स्टार्ट हेल्थ ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम बढ़कर 4,968 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,199 करोड़ रुपये था। शुद्ध प्रीमियम भी पिछले साल की इसी तिमाही के 3,993 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 4,570 करोड़ रुपए हो गया।

अदाणी टोटाल गैस के शुद्ध लाभ में 59 प्रतिशत की बढ़त

अदाणी टोटाल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का शुद्ध लाभ 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से सीएनजी बिक्री बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है। अदाणी समूह और फ्रांस की टोटाल एनर्जीज की संयुक्त उद्यम कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 104 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में अदाणी टोटाल की आय पांच प्रतिशत बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान सीएनजी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 14.9 करोड़ मानक घन मीटर हो गई। पाइप प्राकृतिक गैस की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 8.3 करोड़ मानक घन मीटर रही। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 653 करोड़ रुपये रहा।

First Published - April 30, 2024 | 9:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट