facebookmetapixel
Editorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहा

Upcoming Q4 Results: TCS, Infosys के बाद 100 से ज्यादा कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे, जानिए किस दिन कौन पेश करेगा रिपोर्ट

Q4 Results: इन नतीजों से न केवल कंपनियों के प्रदर्शन का आकलन होगा, बल्कि शेयर बाजार की दिशा भी तय हो सकती है।

Last Updated- April 21, 2025 | 9:14 AM IST
Q4 Results
Representative Image

Upcoming Q4 Results: मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों का सिलसिला तेजी पकड़ चुका है। TCS की ओर से शुरुआत होने के बाद अब तक Infosys, HDFC बैंक, ICICI बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कई कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। अब निवेशकों की नजर उन 100 से अधिक कंपनियों पर है जो इस हफ्ते में जनवरी से मार्च तिमाही के आंकड़े पेश करेंगी। इन नतीजों से न केवल कंपनियों के प्रदर्शन का आकलन होगा, बल्कि शेयर बाजार की दिशा भी तय हो सकती है।

अगर आपके पोर्टफोलियो में भी इनमें से किसी कंपनी के शेयर हैं, तो जानिए इस हफ्ते किन तारीखों पर किस कंपनी के नतीजे घोषित होने वाले हैं:

21 अप्रैल, सोमवार

आज जिन कंपनियों के Q4 नतीजे घोषित होंगे, उनमें शामिल हैं:
अनंत राज, आदित्य बिड़ला मनी, आलोक इंडस्ट्रीज, जीएनए एक्सल्स, हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, लोटस चॉकलेट कंपनी, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडैग रबर, पिट्टी इंजीनियरिंग, पर्पल फाइनेंस, राजरतन ग्लोबल वायर, शेखावाटी पॉली-यार्न, शिलचर टेक्नोलॉजीज और सीएल फाइनेंशियल सर्विसेज।

22 अप्रैल, मंगलवार

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैम्ब्रिज टेक्नोलॉजी, सेला स्पेस, च्वाइस इंटरनेशनल, सिस्ट्रो टेलीमैटिक्स, साइएंट डीएलएम, JMJ फिनटेक, महिंद्रा फाइनेंस, संपन्न इन्फोटेक, टाटा कम्युनिकेशंस, डेल्टा कॉर्प, हैथवे केबल, हैवेल्स इंडिया, HCL टेक्नोलॉजीज, हुथमाकी इंडिया, VSSL एग्रोटेक, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज अपने तिमाही नतीजे मंगलवार को घोषित करेंगी।

23 अप्रैल, बुधवार

बुधवार को आने वाले नतीजों में इन कंपनियां के नाम शामिल हैं:
360 वन WAM, ANS इंडस्ट्रीज, एस्टेक लाइफसाइंसेज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, कैन फिन होम्स, डालमिया भारत, डेन नेटवर्क्स, इमको एलेकॉन, महिंद्रा स्कूटर्स, मैंगलोर केमिकल्स, रैलिस इंडिया, रिफेक्स इंडस्ट्रीज, सुप्रीम पेट्रोकेम, फिलाटेक्स इंडिया, ग्रेविटी इंडिया, गुजरात होटल्स, IIRM होल्डिंग्स, इंडसइंड बैंक, आईटीआई, खेतान केमिकल्स, एलटीआईमाइंडट्री, सिंजेन इंटरनेशनल, टाटा कंज्यूमर, थायरोकेयर, टिप्स इंडस्ट्रीज, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, टाटा टेली (महाराष्ट्र), वेंड्ट इंडिया।

24 अप्रैल, गुरुवार

24 अप्रैल को तिमाही नतीजे पेश करने वाली कंपनियों के नाम की लिस्ट दी गई है:
आवास फाइनेंसर्स, एक्सेडेरे, एक्सेलिया सॉल्यूशंस, आर्टसन इंजीनियरिंग, एक्सिस बैंक, साइएंट, एलेकॉन इंजीनियरिंग, एम्मेसर बायोटेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज, किर्लोस्कर न्यूमेटिक, लॉरस लैब्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एमफैसिस, नेल्को, नेस्ले इंडिया, न्यू मार्केट एडवांस्ड ट्रेडिंग टेक्नोलॉजीज, परसिस्टेंट सिस्टम्स, प्राइम सिक्योरिटीज, एसबीआई कार्ड्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, शांति गियर्स, सुमेरु इंडस्ट्रीज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, स्वेलेक्ट एनर्जी, तानला प्लेटफॉर्म्स, टेक महिंद्रा।

25 अप्रैल, शुक्रवार

इस दिन जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें ये प्रमुख हैं:
ऑरम प्रॉपटेक, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, डीसीबी बैंक, जयंत एग्रो, केसोराम इंडस्ट्रीज, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा हॉलिडेज, आरबीएल बैंक, श्रीराम फाइनेंस, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पूनावाला फिनकॉर्प, टाटा टेक्नोलॉजीज, वीएसटी इंडस्ट्रीज, जेनसार टेक्नोलॉजीज।

26 अप्रैल, शनिवार

इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीईईएमएल लैंड एसेट्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, द इंडिया सीमेंट्स, मनोरमा इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी, एसबीएफसी फाइनेंस, यू ग्रो कैपिटल जैसी कंपनियों के Q4 रिजल्ट्स जारी होंगे। 

First Published - April 21, 2025 | 6:57 AM IST

संबंधित पोस्ट