facebookmetapixel
SBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Q3 results: यूको बैंक का मुनाफा बढ़ा, डालमिया भारत का गिरा, ओबेरॉय रियल्टी 72% चढ़ा, इंडिया सीमेंट को बड़ा फायदा

यूको बैंक के मुनाफे में सुधार, डालमिया भारत को कमजोर मांग से झटका, ओबेरॉय रियल्टी और इंडिया सीमेंट की मजबूत बढ़त, एमसीएक्स घाटे से मुनाफे में लौटा।

Last Updated- January 21, 2025 | 11:06 PM IST
Q3 Results- दिसंबर तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता यूको बैंक का शुद्ध लाभ 27.04 फीसदी तक बढ़कर 639 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के लाभ को मार्जिन में सुधार और गैर-ब्याज आय बढ़ने से मदद मिली। हालांकि फंसे कर्ज के लिए उसका प्रावधान से जुड़ा खर्च सालाना आधार पर दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 263.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) एक साल पहले के मुकाबले दिसंबर तिमाही में 19.62 फीसदी तक बढ़कर 2,378 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,988 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) सुधरकर 3.17 फीसदी हो गया जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 2.84 फीसदी था। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अश्वनी कुमार ने नतीजों के बाद मीडिया से ऑनलाइन बातचीत में कहा कि बैंक मार्च 2025 तक 3 से 3.1 फीसदी के एनआईएम अनुमान पर कायम है।

डालमिया भारत का मुनाफा 77 फीसदी घटा

डालमिया भारत (सीमेंट) ने वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 77 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कमजोर मांग की वजह से कंपनी को बिक्री और राजस्व पर दबाव का सामना करना पड़ा। समीक्षाधीन तिमाही में सीमेंट निर्माता ने 61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो एक साल पहले के 263 करोड़ रुपये से कम है। इस अवधि में परिचालन से राजस्व 11.7 फीसदी घटकर 3,181 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के लिए एबिटा भी एक साल पहले के मुकाबले 34.5 फीसदी घटकर 511 करोड़ रुपये रह गया।

डालमिया भारत के मुख्य वित्तीय अधिकारी धर्मेंद्र टूटेजा ने कहा, ‘तीसरी तिमाही में सीमेंट मांग हमारे पिछले अनुमान से कम रही। हमारी बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी तक घट गई जबकि सीमेंट कीमतों में लगातार कमजोरी की वजह से एबिटा एक साल पहले के मुकाबले 34.5 फीसदी घटकर 511 करोड़ रुपये रह गया।’

ओबेरॉय रियल्टी का लाभ 72 प्रतिशत बढ़ा

ओबेरॉय रियल्टी का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 618.38 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 360.15 करोड़ रुपए था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि ओबेरॉय रियल्टी की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,460.27 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,082.85 करोड़ रुपये थी।

इस वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 1,793.34 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,138.58 करोड़ रुपये था। इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कुल आय बढ़कर 4,260.84 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,260.21 करोड़ रुपये थी।

इंडिया सीमेंट को 116.5 करोड़ रु का लाभ

इंडिया सीमेंट लिमिटेट को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 116.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी ने मंगलवार यह जानकारी दी। इंडिया सीमेंट ने कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.58 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक ने 24 दिसंबर, 2024 को 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही में एकीकृत परिचालन राजस्व 940.81 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,113.06 करोड़ रुपये था। इंडिया सीमेंट ने कहा कि उसने 584.23 करोड़ रुपये के निवेश उत्पाद तीसरी तिमाही में बेचे। इससे कंपनी को लाभ हुआ। तिमाही के दौरान कुल व्यय बढ़कर 1,259.53 करोड़ रुपये हो गया।

एमसीएक्स को हुआ 160 करोड़ रुपये का लाभ

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में लाभ 160.04 करोड़ रुपये रहा। एमसीएक्स को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 5.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में भारत के सबसे बड़े गैर-कृषि जिंस डेरिवेटिव सूचकांक की कुल आय सालाना आधार पर 209.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 324.36 करोड़ रुपये हो गई। व्यय सालाना आधार पर 222.25 करोड़ रुपये घटकर 123.03 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - January 21, 2025 | 11:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट