facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

Q3 Results: फूड डिलीवरी कंपनी का घाटा बढ़कर हुआ ₹799 करोड़, शेयरों पर रखें नजर

पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को ₹574.4 करोड़ का घाटा हुआ था। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में भी कंपनी को ₹574.4 करोड़ का घाटा हुआ था।

Last Updated- February 06, 2025 | 8:34 PM IST
Q3 Results- दिसंबर तिमाही नतीजे

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) में उसका कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर ₹799 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को ₹574.4 करोड़ का घाटा हुआ था। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में भी Swiggy को ₹574.4 करोड़ का घाटा हुआ था।

हालांकि, घाटा बढ़ने के बावजूद कंपनी के ऑपरेशंस से होने वाली कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 31% की साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई। Q3FY24 में ₹3,049 करोड़ के मुकाबले Q3FY25 में यह बढ़कर ₹3,993 करोड़ हो गया, जो कंपनी के बिजनेस में मजबूती को दर्शाता है।

Swiggy की कुल कंसोलिडेटेड इनकम भी 30.8% बढ़कर ₹4,095.8 करोड़ हो गई, जो Q3FY24 में ₹3,130.9 करोड़ थी।

GOV और EBITDA पर Swiggy का प्रदर्शन

Swiggy का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) – यानी प्लेटफॉर्म पर किए गए कुल ऑर्डर का मूल्य – 38% साल-दर-साल बढ़कर ₹12,165 करोड़ हो गया।

कंपनी ने यह भी बताया कि कंसोलिडेटेड एडजस्टेड EBITDA लॉस (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई में घाटा) 2% साल दर साल घटकर ₹490 करोड़ रह गया। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही (Q-o-Q) आधार पर यह घाटा थोड़ा बढ़कर ₹149 करोड़ हो गया, जिससे परिचालन लागत में लगातार बढ़ोतरी का संकेत मिलता है।

Swiggy के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO, श्रीहर्ष माजेती ने कहा, “फूड डिलीवरी मार्जिन और कैश फ्लो जेनरेशन में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि, क्विक-कॉमर्स के विस्तार में निवेश, डार्क स्टोर्स की वृद्धि और मार्केटिंग खर्चों के कारण, निकट भविष्य में प्रतिस्पर्धा का दबाव बना रहेगा।”

Swiggy बनाम Zomato

Swiggy की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी Zomato Ltd ने भी हाल ही में अपने Q3FY25 नतीजे जारी किए। Zomato का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 57% गिरकर ₹59 करोड़ रह गया। हालांकि, Zomato की ऑपरेशंस से होने वाली रेवेन्यू ग्रोथ साल-दर-साल 64% बढ़कर ₹5,404 करोड़ हो गई, जो कि Swiggy की राजस्व वृद्धि दर से कहीं अधिक है। Zomato पहले ही फूड डिलीवरी डिमांड में संभावित गिरावट को लेकर आगाह कर चुका है।

Swiggy के शेयर BSE पर आज ₹418.10 पर बंद हुए, जो कि Q3FY25 के फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी होने से पहले 3.59% की गिरावट दर्शाता है।

 

ITC Q3 results: बुरी खबर! जानें क्यों तिमाही नतीजों ने किया निराश; पढ़े मुनाफे-रेवेन्यू-व्यय के आंकड़ें

 

First Published - February 5, 2025 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट